Home छत्तीसगढ़ सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलाएं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान

सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलाएं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान

by admin

रायपुर।  वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि सामाजिक संगठनों और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान चलाया जाय। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को माँ को सम्मान देने के उद्देश्य से देशव्यापी इस अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम के साथ ही पौधों को सहेजने का भी अभियान हो ताकि इससे भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ें। मंत्री श्री कश्यप ने प्रदेश में पौधरोपण के व्यापक अभियान के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि पौधों की कमी न हो, जहां अधिक पौधे हो वहां से पौधे मंगा लें। उन्होंने कहा कि पंजीयन के बाद पौधों का वितरण सुनिश्चित हो। 15 अगस्त को झंडारोहण के बाद व्यापक रूप से वृक्षारोपण किया जाय। मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि आने वाले समय में गुंडाधुर जी के स्मृति में ‘वन सुरक्षा गुण्डाधुर’ के माध्यम से वनों की रक्षा सुनिश्चित की जाय। वनों को संरक्षित करने के दृष्टिकोण से कार्य हो।

Share with your Friends

Related Posts