Home देश-दुनिया सरकार ने चालू वित्त वर्ष में बिजली कंपनियों का निवेश 67,000 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा, जानिए इस बार बजट में किसे क्या मिला

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में बिजली कंपनियों का निवेश 67,000 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा, जानिए इस बार बजट में किसे क्या मिला

by admin

नई दिल्ली(ए)। बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की आठ बिजली कंपनियों के लिए पूंजी निवेश करीब 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,286.01 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा गया है। इस साल एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में बिजली क्षेत्र की आठ कंपनियों के लिए पूंजीगत व्यय 67,286.01 करोड़ रुपये रखा गया था।
नयी दिल्ली । सरकार ने मंगलवार को पेश बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की आठ बिजली कंपनियों के लिए पूंजी निवेश करीब 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,286.01 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा है। इस साल एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में बिजली क्षेत्र की आठ कंपनियों के लिए पूंजीगत व्यय 67,286.01 करोड़ रुपये रखा गया था। जबकि 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान के तहत यह 59,119.55 करोड़ रुपये था। बिजली क्षेत्र की इन आठ कंपनियों का निवेश वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 60,805.22 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था।

बजट दस्तावेज के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का निवेश चालू वित्त वर्ष में 12,250 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह संशोधित अनुमान के तहत 2023-24 में 8,800 करोड़ रुपये था। पनबिजली कंपनी एसजेवीएन लि. का निवेश बढ़ाकर 2024-25 के लिए 12,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह 2023-24 में 10,000 करोड़ रुपये था। एनएचपीसी लि. का निवेश 2024-25 में 11,761.87 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। बीते वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यह 10,857.22 करोड़ रुपये रखा गया था। एनटीपीसी लि. के लिए निवेश चालू वित्त वर्ष में 22,700 करोड़ रुपये रखा गया है।

वित्त वर्ष 2023-24 में यह 22,454 करोड़ रुपये था। दामोदर घाटी निगम का निवेश 2024-25 के लिए 3,262 करोड़ रुपये आंका गया है। बजट दस्तावेज के अनुसार, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन 2024-25 में 1,841.18 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान 1,150.02 करोड़ रुपये था। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन चालू वित्त वर्ष में 3,440.96 करोड़ रुपये जबकि पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लि. 30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बजट दस्तावेज के अनुसार, बिजली मंत्रालय का कुल व्यय भी 2024-25 के लिए थोड़ा अधिक 20,502 करोड़ रुपये आंका गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में संशोधित अनुमान 17,635 करोड़ रुपये था।

  • केंद्र सरकार के बजट से युवाओं में भरा जोश, कहा- गरीब बच्चे भी आगे बढ़ सकेंगे

    केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को संसद में पेश बजट से युवाओं में खुशी की लहर है। हरियाणा के कुछ युवाओं ने कहा कि बजट में सरकार की पहल अच्छी है। राहुल ने कहा कि इस बजट से कॉलेज के छात्रों को ज्यादा फायदा होगा। इंटर्नशिप के दौरान प्रोत्साहन मिलने से युवाओं को रोजगार मिलना आसान होगा। रोजगार पाकर युवा देश के विकास में भागीदार बनेंगे। आशिता ने कहा कि युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान खर्च के लिए पैसे की जरूरत होती है। इस योजना से युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और यह प्रोत्साहन राशि रोजगार पाने में मदद करेगी। अगर सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लोन देती है तो गरीब बच्चे भी आगे बढ़ सकेंगे। कुछ जगहों पर युवाओं को इस बजट से काफी फायदा मिल रहा है।
  • देश के करोड़ों किसानों को इस बजट से निराशा हुई है – AAP नेता संजय सिंह

    केंद्रीय बजट 2024-25 पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों को इस बजट से निराशा हुई है क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इस बजट से MSP दोगुना होगी। देश के करोड़ों युवाओं को उम्मीद थी कि अग्निवीर योजना को खत्म करके सेना की पुरानी भर्ती आप बहाल करेंगे। करोड़ों लोगों को उम्मीद थी कि महंगाई से आप राहत देंगे, डीजल पेट्रोल के टैक्स में आप छूट देंगे लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। शेयर मार्किट गिरा है। इस बजट से शेयर बाजार को भी निराशा हुई है और आम लोगों को भी निराशा हुई है।
  • केंद्रीय बजट से महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का समाधान नहीं निकलेगा – वाम दल

    वाम दलों ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बजट से महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का समाधान नहीं निकलेगा तथा यह सरकार की विफलताओं को छिपाने की कोशिश भर है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक बयान में कहा कि संपत्ति या विरासत कर लाने या लोगों पर अप्रत्यक्ष कर के बोझ को कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उसने आरोप लगाया कि यह गरीबों को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अमीर बनाएगा। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि हमारे यहां बेरोजगारी की दर सबसे ऊंची है, खाद्य मुद्रास्फीति की दर सबसे ऊंची है, बेचैनी और गरीबी का स्तर बढ़ रहा है। जब तक अर्थव्यवस्था का विस्तार नहीं होता, इनमें से किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं होगा।
  • आम बजट 2024-25 को बीजद ने ‘ओडिशा विरोधी’ बताया

    ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट 2024-25 को ‘ओडिशा विरोधी’ करार दिया। दोनों दलों ने दावा किया कि केंद्र ने राज्य की वाजिब चिंताओं को नजर अंदाज किया है। दूसरी ओर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय बजट को ‘विकासोन्मुखी’ करार दिया और कहा कि इससे रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी।
  • अच्छे दिन की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला बजट – बसपा सुप्रीमो मायावती

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को संसद में पेश केन्द्रीय बजट को ‘अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा बताया है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ”संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्ना सेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है।
  • इस बार का बजट सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है – राजेंद्र शुक्ल, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम

    मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताया है।उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि यह बजट समावेशी विकास और भविष्य की दृष्टि से तैयार किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रों को प्रगति की राह पर ले जाने का प्रयास किया गया है। बजट में ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग, और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को संतुलित तरीके से प्राथमिकता दी गई है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के कई प्रावधान किए गए हैं। यह बजट समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है।
  • 06:08 PM,Jul 23 2024

    कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ‘वरदान’ है ये बजट- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 की सराहना करते हुए इसे कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ‘वरदान’ बताया और कहा कि यह एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करता है। चौहान ने कहा कि बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। उन्होंने जोर दिया कि वित्तीय योजना किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों को बढ़ावा देगी।
  • 05:45 PM,Jul 23 2024

    बजट के जरिए केंद्र सरकार ने अपने खोखले वादों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया – शशि थरूर, कांग्रेस वरिष्ठ नेता

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि कई महत्वपूर्ण बातों को इस बजट में अनदेखा कर दिया गया है, जिसकी आलोचना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार ने अपने खोखले वादों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया। सरकार ने ऐसा कर यह दिखाने की कोशिश की है कि वो खोखले वादे करने में तनिक भी पीछे नहीं है, लेकिन इससे कुछ खास होने वाला नहीं है। जनता समझदार है, वो सब देखती है।
  • Budget 2024: केंद्रीय बजट को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया सर्वसमावेशी बजट

    केंद्रीय बजट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुर्सी पाने के बाद लोग जनता को भूल जाते हैं लेकिन PM मोदी नहीं भूले और किसान, महिला, युवा, कामगारों को न्याय देने का काम किया है, यह सर्वसमावेशी बजट है। देश को आगे बढ़ाने, 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की यह आधारशीला है। इस बजट में महाराष्ट्र को काफी कुछ मिला है, महिलाओं के लिए जो योजना है उसमें हमारे महाराष्ट्र की बहनों को लाभ होगा, हमारे किसानों को लाभ होगा।
  • Budget 2024: बजट में युवाओं को गारंटी

    मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में युवाओं और रोजगार की गारंटी पर फोकस दिखा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईपीएफओ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने पांच योजनाओं के लिए बजट में 2 लाख करोड़ के आवंटन का ऐलान किया है। इस बजट में उन्होंने पहली बार नौकरी पाने वालों को तोहफा दिया है। सीतारमण ने कहा कि संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(डीबीटी) के जरिए तीन किस्तों में जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए, इस बजट में, हम विशेष रूप से रोजगार, कौशल, MSME और मध्यम वर्ग पर फोकस करते हैं। मुझे 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • 04:56 PM,Jul 23 2024

    Budget 2024: बिजनेस सेक्टर के एक्सपर्ट ने बजट को बताया शानदार

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया। इससे पहले, उन्होंने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। अब तक वो बतौर वित्त मंत्री सात बजट पेश कर चुकी हैं। वहीं, उनके इस बजट पर पूरे देश की निगाहें लगी हुईं थीं। इस बजट में समाज के विभिन्न तबकों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस पर अब विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। लगभग सभी ने बजट को शानदार बताया है।
    • Budget 2024: लद्दाख के लिए बजट आवंटन में 32 प्रतिशत का हुआ इजाफा

      केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषित केंद्रीय बजट 2024-25 में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले साल के 4,500 करोड़ रुपये के आवंटन से 32 प्रतिशत अधिक है। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर से अलग हुए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को अपने सचिवालय से संबंधित खर्चों और अन्य विभागों और कार्यालयों की स्थापना के लिए केंद्र से स्थापना व्यय के लिए 2,035.49 करोड़ रुपये मिले हैं।
    • Budget 2024: वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया यह बजट ‘झुनझुना बजट’ है – रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस सांसद

      केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह बजट ‘झुनझुना बजट’ है। मोदी 3.O के पहले बजट में सिर्फ निराशा और हताशा है। किसानों के लिए कोई राहत नहीं है। इस बजट में रोजगार सृजन का कोई जिक्र नहीं है। SC, ST और OBC को इस बजट से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। मध्यम वर्ग और मजदूर वर्ग को पिछले 10 सालों से टैक्स छूट में कोई राहत नहीं मिली है।
    • Budget 2024 : बजट में बिहार के लिए स्पेशल पैकेज पर क्या बोले नीतीश कुमार

      केंद्रीय बजट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लगातार बोलते रहे। हमने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष मदद दीजिए जिससे राज्य आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि केंद्र से अगर अतिरिक्त मदद मिलेगी तो फायदा मिलेगा।
    • Budget 2024 : ममता ने बजट को बताया दिशाहीन, राजनीतिक मिशन वाला

      कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट पर कहा कि यह बजट दिशाहीन है, इसमें कोई विजन नहीं है, सिर्फ राजनीतिक मिशन है। ममता ने कहा कि मुझे इसमें कोई रोशनी नहीं दिख रही, सिर्फ अंधेरा है… यह जनविरोधी, गरीबविरोधी बजट है, यह बजट जनसाधारण के लिए नहीं है। यह एक पार्टी को खुश करने के अनुरूप तैयार किया गया है, यह राजनीतिक पक्षपातपूर्ण बजट है।
    • 03:08 PM,Jul 23 2024

      विकसित भारत की राह मजबूत करने वाला बजट: रविशंकर प्रसाद

      दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024 पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “यह(बजट) भारत के विकसित भारत होने के मार्ग को और मजबूत करेगा। रोजगार के लिए इसमें जो व्यापक रोडमैप बनाया गया है, वो बहुत अभिनंदनीय है…विशेष रूप से बिहार की जो चिंता की गई है…बिहार का विकास देश के विकास के साथ जुड़ा हुआ है
    • Budget 2024 : बजट से किसानों को नहीं होगा कोई फायदा : राकेश टिकैत

      केंद्रीय बजट 2024 पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए।
    • Budget 2024 : विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर को घटाकर 35% हुआ

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को विदेशी पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर की दर को घटाकर 35 प्रतिशत करने की घोषणा की। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में विदेशी कंपनियों (विशेष दरों पर वसूले जाने वाले कर को छोड़कर) की आय पर लगने वाले आयकर की दर को 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारी विकास जरूरतों के लिए विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए मैं विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर की दर को 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं।
    • Budget 2024 : नकलची, ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट : खरगे

      कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की वाला नहीं, बल्कि ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट पेश किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह ‘नकलची बजट’ है जिसमें सरकार कांग्रेस के ‘न्याय’ के एजेंडे की ठीक तरह से नकल नहीं कर पाई है। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया kf कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का “नकलची बजट” ! मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बांट रहा है, ताकि राजग बची रहे। यह “देश की तरक्की” का बजट नहीं, “मोदी सरकार बचाओ” बजट है।
    • 02:35 PM,Jul 23 2024

      Budget 2024 LIVE :बजट में आंध्र प्रदेश के लिए 5 साल बाद ‘विशेष आवंटन’

      तेलुगु देशम पार्टी ने केंद्रीय बजट में पोलावरम परियोजना, औद्योगिक गलियारों और अन्य के लिए घोषित ‘प्रतिबद्धताओं’ का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि पांच साल बाद बजट में आंध्र प्रदेश के लिए ‘विशेष आवंटन’ किया गया है। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ टीडीपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई। उसने कहा कि इस वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये, पोलावरम (प्रोजेक्ट) जीवन रेखा के लिए अतिरिक्त धनराशि, इस वर्ष विशाखापत्तन चेन्नई औद्योगिक गलियारे के लिए धनराशि तथा सात पिछड़े जिलों के लिए विशेष धनराशि।
    • Budget 2024 LIVE : आम बजट ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज

      यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये बजट भारत की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करेगा। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है।
    • इस बजट का फोकस किसान हैं: पीएम मोदी

      इस बजट का फोकस किसान हैं। हम वेजिटेबल प्रोडक्शन क्लस्टर बनाने जा रहे हैं। इससे किसानों को नए बाजार और बेहतर दाम मिलेंगे। दूसरी ओर हमारे मध्यम वर्ग के लिए फल सब्जियों की उपलब्धता बढ़ेगी। कृषि सेक्टर में आत्मनिर्भरता समय की मांग है।
    • डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर : पीएम मोदी

      आज डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आह्वान किए गए हैं। भारत में टूरिज्म के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी हैं। इस बजट में टूरिज्म क्षेत्र पर भी विशेष बल दिया गया है। एनडीए सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि मध्यम और गरीब वर्ग को टैक्स से राहत मिलती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट बढ़ाने से टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त बचत होने वाली है।
    • Budget 2024 : मिडिल क्लास, पिछड़ों को मजबूत करने वाला बजट…पीएम मोदी ने बताई बजट की खूबियां

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को विकास की गति को बढ़ाने वाला बजट बताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र में यह बजट गरीबों के लिए अवसर लेकर आएगा। पीएम ने कहा कि बजट में किसानों पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी को शक्ति देने वाला है। पीएम मोदी ने बजट के लिए वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
    • स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे अवसर: पीएम मोदी

      ये बजट हमारे स्टार्टअप के लिए, इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे अवसर लेकर आया है। स्पेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपये के फंड समेत कई कदम उठाए गए हैं।
    • 02:15 PM,Jul 23 2024

      बजट युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा : पीएम मोदी

      स्किल डिवेलपमेंट और उच्च शिक्षा के मदद हो या एक करोड़ योजनाओं के लिए इंटर्नशिप की योजना हो, इससे गांव के बेटे-बेटी देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। हमें हर शहर, हर गांव, हर घर एंटरप्रेन्योर बनाना है। इसीलिए मुद्रा लोन के तहत बिना गारंटी के लोन को 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है।
    • 01:52 PM,Jul 23 2024

      रक्षा बजट 6 लाख करोड़ रुपये के पार

      बजट में रक्षा के मद में 6 लाख 21 हजार 940 करोड़ रुपये का आवंटन। अबतक का सबसे बड़ा रक्षा बजट। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कहा धन्यवाद। रक्षा के लिए आवंटन भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत पहुंचा।
    • Budget 2024 : सोना चांदी होगी सस्ती, सरकार ने इंपोर्ट ड्यटी घटाकर 6% किया

      वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सोने, चांदी पर आयात शुल्क घटाकर 6% करने की घोषणा की। भारत दुनिया में सर्राफा का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। ऐसे में सरकार ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क 15% से घटाकर 6% कर दिया है। उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि इससे खुदरा मांग बढ़ सकती है। साथ ही तस्करी को कम करने में मदद मिल सकती है। सोने की बढ़ती भारतीय मांग से दुनिया भर में कीमतें बढ़ सकती हैं। इसने इस साल रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन इससे भारत का व्यापार घाटा भी बढ़ सकता है। साथ ही रुपया कमजोर हो सकता है।
    • Budget 2024 LIVE : वित्त मंत्री ने देश की आधी आबादी के लिए दी खास सौगात

      केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस किया है। खासकर कामकाजी महिलाओं को नौकरी के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने कार्यस्थल पर छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच बनाने का ऐलान किया है। महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बजट में तीन लाख करोड़ का आवंटन किया है। केंद्र सरकार ने महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री के दौरान लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर राहत देने की घोषणा की है। इससे गरीबों को आवास खरीदने के दौरान रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी पर बड़ी राहत मिल सकेगी। केंद्र सरकार ने 20 लाख युवतियों को कौशलयुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं और महिलाओं को पीएफ में एक महीने का वेतन दिया जाएगा।
    • Capital Tax : कैपिटल गेन पर छूट सीमा बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये सालाना होगी

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लिए कुछ वित्तीय परिसंपत्तियों पर पूंजीगत लाभ छूट सीमा को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये सालाना करने की योजना है। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए वायदा एवं विकल्प प्रतिभूतियों के मामले में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) 0.02 प्रतिशत और 0.1 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव किया।
      सीतारमण ने कहा कि शेयर पुनर्खरीद से होने वाली आय पर कर लगेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कर विवाद कम करने के लिए सरकार विवाद से विश्वास योजना 2024 लाने की तैयारी कर रही है।
    • विकसित भारत के लिए बजट : सिंधिया

      केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री जी की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रूप से एक विकसित भारत का रूप धारण करे वो इस बजट का मुख्य अंश है। उन्होंने कहा कि हर एक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट का पूर्ण रूप धारण हुआ है।
    • Budget 2024 LIVE : बजट में बिहार को सुपर पैकेज: गिरिराज सिंह

      केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, “यह बजट पूरे देश के लिए एक संतुलित बजट है। इसमें 4 स्तंभ हैं(महिला, युवा, किसान, गरीब)… जैसे हम कहते हैं कि बिहार में बहार है NDA की सरकार है, बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है।
    • बजट 2024: एंजल टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए सभी निवेशक वर्ग के लिए एंजल टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव रखा। ऐसी उम्मीद थी कि बजट में स्टार्टअप्स के लिए एंजल टैक्स को हटाने की घोषणा की जा सकती है। बजट से कुछ दिन पहले, DPIIT सचिव राजेश कुमार सिंह ने पुष्टि की थी कि विभाग ने एंजल टैक्स को हटाने का आह्वान किया था।
    • बजट में शहरी विकास के लिए प्रमुख घोषणाएं

      • स्टाम्प ड्यूटी: महिलाओं द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के लिए स्टाम्प ड्यूटी कम करने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करना
      • स्ट्रीट मार्केट: चुनिंदा शहरों में 100 साप्ताहिक ‘हाट’ या स्ट्रीट फूड हब विकसित करने की योजना
      • ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट: 30 लाख से ज़्यादा आबादी वाले 14 बड़े शहरों के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजनाएं
      • जल प्रबंधन: बैंक योग्य परियोजनाओं के जरिए 100 बड़े शहरों के लिए जल आपूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देना
    • Budget 2024 LIVE : यह निराशाजनक बजट है, आय में सुधार के लिए कदम नहीं : शशि थरूर

      कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय बजट पर कहा कि यह एक निराशाजनक बजट है, मुझे आम लोगों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला। थरूर ने कहा कि आम लोगों की आय में सुधार के लिए उठाए गए किसी भी कदम का अपर्याप्त उल्लेख था। जब बात गंभीर आय असमानता की आती है तो सरकार की ओर से हमें बहुत कम देखने को मिलता है।
    • Budget 2024 LIVE : यह कुर्सी बचाओ बजट है, टीएमसी की राय जान लीजिए

      केंद्रीय बजट पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है। जो NDA में है, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अपने साथ रखने के लिए यह बजट है, यह बजट देश के लिए नहीं है। बंगाल के लिए तो कुछ भी नहीं है, वे बंगाल को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, उनका बंगाल से सफाया होगा।’
    • 12:58 PM,Jul 23 2024

      यूपी में किसानों को क्या मिला? केंद्रीय बजट पर अखिलेश यादव की राय

      समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए… अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?…
    • Budget News : बजट में छात्रों को खास तोहफा, हायर एजुकेशन पर अधिक लोन

      बजट भाषण में वित्त मंत्री ने छात्रों के हितों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि छात्रों को मॉडल स्किल लोन का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को 7.5 लाख रुपए लोन देने का ऐलान केंद्र सरकार की ओर से किया गया है। इससे 25 हजार छात्रों को फायदा पहुंचेगा और जो छात्र पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे, वो अब पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
    • Budget 2024 LIVE : बजट में बिहार की हुई बल्ले-बल्ले, जानें क्या-क्या मिला

      बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए खास ऐलान किए। वित्त मंत्री ने बिहार में तीन एक्सप्रेस वे बनाने का भी ऐलान किया है। इसके लिए 26 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की घोषणा की है। बजट में कहा गया है कि दरभंगा, नालंदा सहित अन्य जिलों को केंद्र सरकार के इस कदम से व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा। वहां के युवाओं को इससे फायदा पहुंचेगा। वर्तमान में बड़ी संख्या में बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए महानगरों की ओर से रुख करना पड़ता है। अगर इन एक्सप्रेस वे का निर्माण वहां हो जाता है, तो इस बात में कोर्ई दो मत नहीं है कि यह बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। वित्त मंत्री ने पटना से पूर्णिया, बक्सर से भागलपुर और वैशाली से दरभंगा के बीच एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया गया है। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ पर काबू पाने के लिए हमारी सरकार नेपाल सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। राज्य में बाढ़ पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 11,500 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया गया है।
    • Union Budget 2024 : रोजगार पर तीन प्रमुख योजनाओं की घोषणा

      केंद्रीय वित्त मंत्री ने रोजगार के लिए तीन प्रमुख योजनाओं पर काम करने का भी ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च बहुराष्ट्रीय कंपनियों में युवाओं को पांच साल इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्हें आर्थिक सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान होने वाले खर्च को कंपनी सीएसआर फंड से वहन करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह की सुविधा विकसित करने से युवा पहले की तुलना में ज्यादा कौशलयुक्त होंगे। उनके पास रोजगार के ज्यादा व्यापक साधन होंगे। मौजूदा दौर में विपक्षी दल जिस तरह बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री के इस ऐलान को काफी अहम माना जा रहा है।
    • Budget 2024 LIVE : वित्त मंत्री ने बजट 2024 में किए बड़े ऐलान, समाज के हर तबके को सौगात

      केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने देश के समृद्धि को प्रभावित करने वाले कारकों के साथ-साथ लोगों के निजी हितों का भी विशेष ध्यान रखा है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने उन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तारित करने का भी ऐलान किया है, जो कि मौजूदा समय में लोगों के निजी हितों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित कर रहे हैं। इसके अलावा, लोगों के हितों को केंद्र में रखते हुए वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं।
    • Budget 2024 LIVE : बजट से कांग्रेस भी हो गई खुश, जानें क्या बोले चिदंबरम

      कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्रीय बजट में इंटर्नशिप योजना की घोषणा किए जाने के बाद मंगलवार को कटाक्ष किया। कांग्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई है कि लोकसभा चुनाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्य विपक्षी दल का घोषणापत्र पढ़ा। वित्त मंत्री सीतारमण ने केंद्रीय बजट-2024-25 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है जिसके तहत युवाओं को इंटर्नशिप के साथ 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा।
    • Budget 2024 LIVE : बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में गिरावट, 700 अंक गिरा सेंसेक्स

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म हो चुका है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणाएं की। बजट के अनुसार नए टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गई है। नई घोषणा के नौकरीपेशा लोग 17 हजार 500 रुपये तक अधिक टैक्स बचा सकेंगे। वित्त मंत्री के बजट भाषण का शेयर बाजार पर नेगेटिव असर दिखा है। शेयर बाजार में सेंसेक्स करीब 700 अंक गिर गया।
    • Income Tax New Regime: नए रिजीम अब कितना देना होगा टैक्स

      • स्टैंडर्ड डिडक्शन-75 हजार
      • 0-3 लाख- शून्य टैक्स
      • 3 लाख -7 लाख-5 %
      • 7 लाख -10 लाख- 10%
      • 10 लाख से 12 लाख- 15%
      • 12 लाख से 15 लाख- 20%
      • 15 लाख से अधिक-30%
    • Income Tax Budget 2024 Live: न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75 हजार हुआ

      वित्त मंत्री ने पर्सनल टैक्स में कई अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया। इसके अलावा 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा।3 से 7 लाख रुपये तक 5 फीसदी टैक्स होगा।
    • Budget 2024 LIVE : इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री ने क्या कहा

      वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो-तिहाई लोगों ने नया टैक्स रीजीम को चुना।
      कैपिटल टैक्स गेन को सरल बनाने का प्रस्ताव है। कैपिटल गेन की लिमिट बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही टीडीएस बकाया प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस वक्त पर नहीं देना अपराध नहीं होगा।
    • Budget 2024 LIVE News: बजट में क्या-क्या हुआ सस्ता

      • कैंसर दवा
      • सोना-चांदी
      • प्लेटिनम
      • मोबाइल फोन
      • मोबाइल चार्जर
      • बिजली के तार
      • एक्सरे मशीन
      • सोलर सेट्स
    • Budget 2024 LIVE Update : कस्टम ड्यूटी हुई कम, कैंसर दवा होगी सस्ती

      बजट भाषण में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवा पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 मेडिसिन पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई, एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई। इसके बाद देश में कैंसर की तीन दवाएं सस्ती हो जाएंगी।
    • Budget 2024 LIVE: 5 करोड़ आदिवासियों को होगा फायदा

      वित्त मंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी। इससे 63,000 गांवों को कवर किया जाएगा जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ होगा।
    • 12:07 PM,Jul 23 2024

      Budget 2024 LIVE News: स्पेस इकोनॉमी पर खास फोकस

      वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को पांच गुना बढ़ाने पर लगातार ज़ोर दिया जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा।
    • Budget 2024 LIVE Update : 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
    • Union Budget 2024 LIVE : बजट में मंदिर, टूरिज्म पर भी फोकस

      वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि विष्णुपद टेंपल, महाबोधि टेंपल कॉरिडोर को केंद्र सरकार सहायता दी जाएगी। काशी विश्वनाथ टेंपल कॉरिडोर की तरह ही मदद दी जाएगी। ताकि यहां भी पर्यटक आ पाएं। उन्होंने कहा कि राजगीर का भी काफी महत्व है। राजगीर के विकास के लिए भी मदद दी जाएगी। नालंदा को टूरिस्ट सेंटर के रूप में बढ़ावा देगी। ताकि नालंदा यूनिवर्सिटी को ग्लोरी मिले।
    • Budget 2024 Live: पीएम सूर्य योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली

      वित्त मंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस पर एक नीति दस्तावेज जारी किया जाएगा, जो रोजगार और स्थिरता पर जोर देगा। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है, जो छत पर सोलर प्लांट स्थापित करती है। इसके जरिये 1 करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है। इस स्कीम के तहत पहले ही 1.28 करोड़ पंजीकरण और 14 लाख आवेदन प्राप्त मिल चुके हैं, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
    • Budget News 2024 : बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए कदम

      वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कह कि बिहार में बाढ़ की मुश्किलें हैं। ये बाढ़ विदेशों के कारण होती है। उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ बाढ़ नियंत्रण की स्थिति अभी नहीं बन गई है। हम बिहार को सिंचाई जैसे 11500 करोड़ रुपये मदद दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कोसी-मिची इंस्ट्र स्टेट लिंक, बैराज, नदी पलूशन को खत्म करने के लिए, कोसी को बाढ़ से मुक्त करने के लिए सर्वे किया जाएगा।
    • Budget News 2024 : MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी योजना

      निर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी योजना पर, वित्त मंत्री ने कहा कि मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए एमएसएमई को बिना गारंटी के दीर्घकालिक ऋण प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी। यह गारंटी फंड 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी प्रदान करेगा।
    • Budget News LIVE Updates : शहर में रहने वाले 1 करोड़ गरीबों को घर

      वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि पीएम आवास योजना अर्बन के तरत शहर में रहने वाले 1 करोड़ गरीबों को लिए 10 लाख करोड़ रुपये की लागत से घर मुहैया कराया जाएगा। इसमें केंद्रीय सहायता अगले पांच साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे। इंस्ट्रेट सब्सिडी भी दी जाएगी।
    • Budget News LIVE Updates : बिहार के लिए वित्त मंत्री की घोषणा

      वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के पीरपैंती में एक नया 2400 मेगावाट बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं 21,400 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा। वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे, पटना- पूर्णिया एक्स्प्रेस वे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों में तेजी लाई जाएगी।
    • आंध्र प्रदेश के लिए बजट में क्या मिला

      हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं। राज्य की पूंजी की आवश्यकता को मान्यता देते हुए, हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी और भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। हमारी सरकार आंध्र प्रदेश और उसके किसानों के लिए जीवनरेखा माने जाने वाले पोलावरम सिंचाई परियोजना को जल्दी पूरा करने के लिए उसके लिए वित्तीय सहायता देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
Share with your Friends

Related Posts