अलीगढ़(ए)। शादी समारोह की तैयारियां कर रहे परिवारों की खुशियां केंद्रीय बजट ने बढ़ा दी हैं। सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों से हर कोई हैरान था। खासकर शादीवाले परिवारों को अधिक दिक्कत थी। आभूषणों की बढ़ती कीमतें चिंता बढ़ा रही थी। उनका बजट बिगड़ रहा था।
अब सोना, चांदी व प्लेटिनम पर आयात शुल्क घटाने से कीमतों में गिरावट आएगी। इससे शादी वाले परिवारों से लेकर सामान्य परिवार के लोगों और कारोबारियों तक को राहत मिलेगी। कारोबारियों ने इस निणर्य को जनहित में बताया है। उनका कहना है कि लगातार बढ़ती कीमतों से कारोबार खासा प्रभावित था। अब बाजार को भी रफ्तार मिलेगी।
अलीगढ़ में चार सौ दुकानदारों को सीधा लाभ
बजट में सोना, चांदी व प्लेटिनम पर आयात शुल्क घटाने से करीब 400 दुकानदार व शोरूम मालिकों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के निर्णय से कारोबारियों में खुशी देखी गई। उनका मानना है कि यह कीमतों को नियंत्रित करने का बड़ा प्रयास है। ग्राहकों को भी अब राहत मिलेगी। वे भी अभी आभूषण का बजट बढ़ा सकते हैं। हाजिर बाजार में 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सोने की रही कीमतों से शिथिल बाजार को अब गति मिलने की उम्मीद है। बजट प्रस्तुत होते ही इसका सीधा असर शेयर बाजार पर भी पड़ा।
घटी है हाजिर बाजार में सोने की कीमत
हाजिर बाजार में सोने की कीमत 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गईं। मंगलवार को सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। शुल्क घटने का लाभ कारोबारियों को बुधवार से मिलेगा। इससे तस्करी पर अंकुश लगेगा। दो माह पहले पीली धातु की ऐतिहासिक कीमत हाजिर बाजार में 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक रही हैं। शेयर बाजार में सोने की कीमत 3800 रुपये अंक तक गिरी हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अभी इसके भाव और गिरेंगे।