Home देश-दुनिया अब 3.75 लाख की कमाई पर कोई कर नहीं, एजुकेशन लोन पर 3% की छूट, मोबाइल हुआ सस्‍ता, जानिए केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान

अब 3.75 लाख की कमाई पर कोई कर नहीं, एजुकेशन लोन पर 3% की छूट, मोबाइल हुआ सस्‍ता, जानिए केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान

by admin

नई दिल्ली(ए)।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश कर रहीं हैं। इस बजट से आम जनता से लेकर उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं,युवाओं पर रहा है।

वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश के विकास पर मोदी सरकार का खास ध्यान रहा है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं।

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इसमें 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपए की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।’

1 crore youth to get internship opportunity in 500 top companies : सीतारमण ने कहा, ‘महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाएगा। विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में विकास के लिए फंड दिया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मंगलवार (23 जुलाई) को आम बजट पेश कर रही हैं. मोदी 3.0 सरकार का यह पहला आम बजट है. इसी के सात निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रच दिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 6 बार बजट पेश किया था. सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट है.

वित्त मंत्री ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में देश की जीडीपी 6.5-7 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.”

युवाओं के लिए 5 नई योजनाओं का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

विपक्ष को दर्द क्यों हो रहा- किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, इतना अच्छा बजट बार-बार देखने को नहीं मिलता है. यह बजट ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है. बिहार में बाढ़ की समस्या सालों से चलती आ रही है. बिहार और आध्र को कुछ मिला है तो विपक्ष को दर्द क्यों हो रहा है.

पप्पू यादव ने पूछा- 10 साल में कितनी नौकरियां दीं

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए… विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए…”

ये डरा हुआ बजट- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय बजट पर कहा, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है. इनका अपना विजन कुछ नहीं है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जाता है अब देखना होगा कि ये अमल में कैसे लाएंगे.

स्टैंडर्ड डिडेक्शन बढ़ाया गया

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है.

    • Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान

– महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये.
– पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
– राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
– केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
– MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई
– मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई

पीएम आवास योजना का विस्तार, 2 लाख करोड़ का प्रावधान

 वित्त मंत्री ने एलान किया कि केंद्र सरकार शहरी आवास के लिए ₹2 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगी।

3 लाख तक कोई टैक्स नहीं

 

सालाना इनकम इनकम टैक्स
3 लाख तक  0%
3-7 लाख तक 5%
7-10 लाख तक 10%
10-12 लाख तक 15%
12-15 लाख तक 20%
 15 लाख से ऊपर 30%

 टैक्स पर हुई ये घोषणाएं

  •  टैक्स एक्ट की समीक्षा की जाएगी।
    • इनकम टैक्स व्यवस्था को आसान बनाया जाएगा।
    • टीडीएस समय पर नहीं देना अब अपराध नहीं होगा।
    • कैपिटल गेन टैक्स आसान किया जाएगा।
    • ये चीजें होंगी सस्ती

      •  मोबाइल फोन
      • मोबाइल फोन चार्जर
      • लिथियम बैटरी
      • बिजली के तार
      • एक्स रे मशीन
      • सोना-चांदी के बने गहने
Share with your Friends

Related Posts