नईदिल्ली (ए)। NEET UG 2024: 20 जुलाई को NTA ने NEET UG के परिणाम शहर और केंद्रवार जारी कर दिए हैं. पहली बार इस परीक्षा के परिणाम केंद्र और शहरवार रिजल्ट जारी किए है. NTA के आंकड़ों से पता चलता है कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले कुल 4,750 केंद्रों में से 100 से अधिक केंद्रों में उच्च स्कोर वाले उम्मीदवारों की हिस्सेदारी राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन गुना से ज्यादा थी. इन 100 परीक्षा केंद्रों में से आधे से ज़्यादा सीकर और कोटा में स्थित हैं. ये शहर राजस्थान में कोचिंग हब माने जाते है. उच्च स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में सीकर के 44 परीक्षा केंद्रों में से आधे से ज़्यादा में 600 से ज़्यादा अंक पाने वाले उम्मीदवारों का राष्ट्रीय औसत से कम से कम पाँच गुना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये परिणाम IIT-मद्रास द्वारा NEET-UG के नतीजों के विश्लेषण के अनुरूप है. IIT मद्रास के विश्लेषण में ये भी कहा गया था कि नतीजों में कोई बड़ी असामान्यता नहीं है जिससे बड़े पैमाने पर किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिलें. इस साल परीक्षा में शीर्ष 60,000 रैंक पाने वालों का शहरवार फैलाव सीकर में 3,405, कोटा में 2,033 और पटना में 1,561 दिखा.
18 जुलाई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश
NEET UG परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीसरी सुनवाई थी. इससे पहले 8 जुलाई और फिर 11 जुलाई को सुनवाई हुई थी. CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें रखीं. वहीं याचिकाकर्ता के वकील एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को हुई सुनवाई में NTA को सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे.