नईदिल्ली (ए)। आषाढ़ी वारी का त्योहार बस कुछ ही घंटे दूर है. आज सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पंधारी के पांडुरंगा की महापूजा करने जा रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री का पूरा परिवार पंढरी में प्रवेश कर चुका है. मुख्यमंत्री यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. यहां कृषि पंधारी 2024 प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने देर से आने का कारण बताया.
पुरुषों के क्या है सरकार की योजना?
इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘लाड़ली बहन योजना’ योजना पर टिप्पणी की. सीएम शिंदे ने कहा, हमने महिलाओं के लिए यह योजना शुरू की है. जल्द ही मेरी बहनों के खाते में 1500 रुपये प्रति माह की धनराशि जमा की जाएगी. कुछ लोग कह रहे थे कि हम बहनों के लिए योजना लेकर आये पर भाइयों का क्या हुआ? हमने उनके लिए एक भी योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत मिलेंगे इतने रुपए
इस योजना के मुताबिक, हम 12वीं पास करने वालों को 6 हजार, डिप्लोमा पास करने वालों को 8 हजार और डिग्री पास करने वालों को 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने जा रहे हैं. उसे अप्रेंटिस के तौर पर इतनी रकम दी जाएगी. उसे उस कंपनी में प्रशिक्षित (Trained) किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने पंढरपुर से कहा कि सरकार प्रशिक्षुता (Apprenticeship) के लिए पैसा देने जा रही है, यह इतिहास में पहली बार है कि ऐसी योजना शुरू की गई है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये युवा उद्योगों, कारखानों और कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करेंगे और सरकार उन्हें मासिक भत्ता देगी. साथ ही, हमने लड़कियों के लिए 100 प्रतिशत निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए भी सरकार के माध्यम से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि यह सरकार आम लोगों की है.