Home फीचर्ड 72 साल बाद ऐसा संयोग, तीन शुभ योग में होगी सावन महीने की शुरुआत, 29 दिनी श्रावण माह में आएंगे पांच सोमवार

72 साल बाद ऐसा संयोग, तीन शुभ योग में होगी सावन महीने की शुरुआत, 29 दिनी श्रावण माह में आएंगे पांच सोमवार

by admin

नई दिल्ली (ए)। शिव आराधना का श्रावण माह इस बार 22 जुलाई से 19 अगस्त तक 29 दिवसीय होगा। खास बात यह है कि यह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा। ज्योर्तिविदों के अनुसार साथ ही इसमें महादेव का प्रिय दिन श्रावण सोमवार पांच आएंगे। यह संयोग 72 साल बाद बन रहा है। इस खास अवसर की विशेष तैयारियां शहर के नए-पुराने शिव मंदिरों शुरू हो गई है। इस दौरान भगवान के विशेष शृंगार के साथ भूतभावन की सवारियां भी निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त कावड़ यात्राओं के आयोजन भी होंगे।

श्रावण माह के पहले दिन सर्वाथ सिद्धि योग

ज्योर्तिविद् शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार श्रावण माह के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि के साथ ही प्रीति और आष्मान योग का संयोग बनेगा। सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व है।

यह व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए लिए किया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसके चलते धार्मिक दृष्टि से इस दिन की विशेष महत्ता है।यह माह माता पार्वती को भी विशेष प्रिय है।

जुलाई में मनाए जाएंगे यह व्रत और त्योहार

 

इस महीने में मंगला गौरी व्रत किया जाता है। इससे व्रतधारी को अखंड सौभाग्य की प्राप्ती होती है। मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 अगस्त और 13 अगस्त को रहेगा।

इसके अतिरिक्त हरियाली अमावस्या 4 अगस्त, 7 अगस्त को हरियाली तीज, 9 अगस्त को नाग पंचमी, 10 अगस्त को कल्की जयंती, 11 अगस्त को भानु सप्तमी, 17 अगस्त को सिंह सक्रांति और पुत्रदा एकादशी, 19 अगस्त को रक्षा बंधन, गायत्री जयंती रहेगी।

किस दिन रहेंगे श्रावण सोमवार

 

  • 22 जुलाई को पहला सोमवार
  • 29 जुलाई को दूसरा सोमवार
  • 05 अगस्त को तीसरा सोमवार।
  • 12 अगस्त को चौथा सोमवार।
  • 19 अगस्त को पांचवा सोमवार।
Share with your Friends

Related Posts