Home देश-दुनिया बजट से पहले केंद्र सरकार का गिफ्ट, अब PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

बजट से पहले केंद्र सरकार का गिफ्ट, अब PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

by admin

नई दिल्ली (ए)। EPFO Interest Rate Hike: बजट से पहले ईपीएफओ मेंबर्स के लिए गुड न्यूज है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि डिपॉजिट के लिए ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है। इस साल फरवरी में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर की 8.25% की घोषणा की थी, जिसे वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

ब्याज दर सरकार ने नोटिफाई किया

 

ईपीएफओ ने पिछले साल 8.15 फीसदी की दर से 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी है। ईपीएफओ ने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि EPF मेंबर्स के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की ब्याज दर केंद्र सरकार द्वारा मई 2024 में नोटिफाई की गई है। अब कर्मचारियों को पीएफ का ब्याज मिलने का इंतजार है।

फरवरी में हुआ था ब्याज दर बढ़ाने का एलान

 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फरवरी 2024 में PF पर ब्याज बढ़ाने की घोषणा की थी। पीएफ के ब्याज को 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी करने का फैसला किया गया। CBT के फैसले के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए EPF पर ब्याज दर को सहमति के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री के पास भेजा गया, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।

 

ईपीएफओ ने कम किया था ब्याज

 

मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को झटका दिया था। 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था। ब्याज में कमी होने के बाद ईपीएफओं का ब्याज दर 1977-78 के बाद सबसे कम था। तब ईपीएफ का ब्याज दर 8 फीसदी थी।

Share with your Friends

Related Posts