Home देश-दुनिया SHARE MARKET में आई बहार, बाजार खुलते ही SENSEX पहली बार 80 हजार के पार, NIFTY भी रिकॉर्ड हाई पर

SHARE MARKET में आई बहार, बाजार खुलते ही SENSEX पहली बार 80 हजार के पार, NIFTY भी रिकॉर्ड हाई पर

by admin

नई दिल्ली (ए)।  शेयर बाजार में बुधवार को तूफानी तेजी जारी रही। सेंसेक्स नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 80 हजार के आंकड़े को पार लिया। वहीं, निफ़्टी भी अपने रिकॉर्ड हाई 24292.15 पर खुला। हालांकि, ये तेजी कुछ देर बाद 9.23 मिनट पर सेंसेक्स 482 अंकों की बढ़त के साथ 79,923.60 पर कारोबार कर रहा है। बाजार तेजी पर खुलने से निवेशकों की भी जमकर कमाई हुई है. पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 79,441.45 पर क्लोज हुआ था।

SENSEX crosses 80 thousand for the first time, NIFTY also at record high. : सेंसेक्स ने बुधवार को लाइफटाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड बना लिया। सेंसेक्स ने 80,039.22 अंक के और निफ्टी ने 24,291.75 अंक के नए शिखर को छू दिया। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 427 अंकों की तेजी के साथ 79,882 अंक के पास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 107.80 अंक की बढ़त लेकर 24,232 अंक के पास है।

घरेलू शेयर बाजार को वैश्विक बाजारों से सपोर्ट मिल रहा है। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर सारे इंडेक्स ग्रीन जोन में रहे थे। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.41 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.62 फीसदी और नास्डैक में 0.84 फीसदी की तेजी आई थी। आज एशियाई बाजार भी मजबूती में हैं। शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.84 फीसदीहै, जबकि टॉपिक्स 0.08 फीसदी मजबूत था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 फीसदी और कोस्डैक 0.5 फीसदी के फायदे में था। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा था।

Share with your Friends

Related Posts