नई दिल्ली (ए)। भारतीय बाजार की शानदार रैली का फायदा उठाने के लिए कई विदेशी कंपनियां अपनी लोकल यूनिट का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं. दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने के लिए पहले ही सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर चुकी है. अब इस फेहरिस्त में कोका-कोला का नाम जुड़ सकता है.
आज से बंद हुआ बिग का कॉरपोरेट ऑफिस
कोका-कोला कंपनी ने इस लिहाज से रविवार को एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि वह बोटलिंग इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप (बिग) को बंद करने जा रही है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोका-कोला के इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रेसिडेंट हेनरिक ब्राउन ने एक इंटरनल नोट में बताया कि बिग का कॉरपोरेट ऑफिस 30 जून यानी आज से बंद हो जाएगा. इस ऐलान का कोका-कोला के वैश्विक कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि कंपनी बिग के तहत ही दुनियाभर में बोटलिंग बिजनेस संचालित करती है.
भारतीय बिजनेस पर पड़ेगा खास असर
कोका-कोला के इस कदम से भारत में उसके कारोबार पर विशेष असर पड़ने वाला है. भारत में कोका-कोला की पूर्ण स्वामित्व वाली बोटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज को बिग के जरिए ही कंट्रोल किया जा रहा था. कंपनी ने इंटरनल नोट में भारतीय बिजनेस का खास तौर से जिक्र भी किया है. ब्राउन ने नोट में कहा है- अब भारत, नेपाल और श्रीलंका का बिजनेस सीधे कोका-कोला के इंटरनल बोर्ड की निगरानी में रहेगा.
आईपीओ लाने से पहले कंपनी की ये तैयारी
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोका-कोला अपनी भारतीय बोटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज की आंशिक हिस्सेदारी बेचना चाह रही है. उसके लिए कोका-कोला ने कथित तौर पर भारत के 4 बड़े कॉरपोरेट घरानों से संपर्क किया है. ऐसा माना जा रहा है कि कोका-कोला भारत में हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ लाने से पहले उसकी कुछ हिस्सेदारी बेचकर वैल्यू का अंदाजा लगाना चाहती है.
भारत में कोका-कोला का बोटलिंग बिजनेस
भारत में कोका-कोला अभी एचसीसीबी के तहत 16 प्लांट ऑपरेट कर रही है. भारत में कोका-कोला के बोटलिंग प्लांट मुख्य रूप से पश्चिमी व दक्षिणी राज्यों में हैं. कंपनी ने जनवरी में उत्तरी, पूर्वी और पूर्वोत्तरी बाजारों में बोटलिंग ऑपरेशन की बिक्री की थी. उन्हें कंपनी के तीन पुराने फ्रेंचाइजी बोटलर्स मून बेवरेजेज, एसएलएमजी बेवरेजेज और कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज ने खरीदा था. कोका-कोला को बिक्री से 293 मिलियन डॉलर मिले थे