Home देश-दुनिया रागी के समर्थन मूल्य पर होगी कोदो-कुटकी की खरीद, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने लिया निर्णय

रागी के समर्थन मूल्य पर होगी कोदो-कुटकी की खरीद, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने लिया निर्णय

by admin

भोपाल/नई दिल्ली (ए)।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश में कृषि एवं ग्रामीण विकास अभियान से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि, “मध्य प्रदेश की फसल कोदो कुटकी को एमएसपी में छूट दी गई थी, रागी उसकी समकक्ष फसल है, ऐसे में कोदो-कुटकी की एमएसपी को उसके बराबर लाने का मैंने सुझाव दिया। उसे मान लिया गया है।” मैं कृषि मंत्री चौहान को धन्यवाद देता हूं। दलहन और पाम आयल को लेकर भी उन्होंने सुझाव दिए हैं।” वहीं, बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, “मध्य प्रदेश में कोदो-कुटकी मोटे अनाज के रूप में स्वदेशी आदिवासी क्षेत्र में होता है। अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई कोदो-कुटकी की खरीद नहीं करता है।” ऐसा नहीं होता। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सुझाव पर अब हमने 4290 रुपये, जो रागी का समर्थन मूल्य है, उसी पर कोदो-कुटकी की खरीद करने का फैसला किया है, ताकि श्रीअन्न को हम बढ़ावा दें और आदिवासी भाई-बहनों को उचित दाम मिल सके।” उन्होंने कहा कि, “मूंग की खरीद की अनुमति अभी भी भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को दी है।” केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पीएम जन्म में छूट दी गई थी, वहां भारिया नाम की एक जनजाति रहती है, जिसके बारे में भी चर्चा हुई। अब छिंदवाड़ा को भी जनमन योजना में जोड़ने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जो भी विषय रखा है उसे बहुत सी यूएसबी से लिया है और तुरंत निर्णय लिया है। कई फैसले ऐसे हैं, जिन पर नीतिगत विचार करेंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए मध्य प्रदेश का विकास करें, इसमें पूरा सहयोग देंगे।

Share with your Friends

Related Posts