Home देश-दुनिया देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला का ‘INDIA’ गठबंधन के के सुरेश से होगा मुकाबला

देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला का ‘INDIA’ गठबंधन के के सुरेश से होगा मुकाबला

by admin

नई दिल्ली (ए)। लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है.  लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है. देश में यह पहला मौका होगा, जब स्पीकर पोस्ट के लिए चुनाव होगा. अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से स्पीकर चुना जाता था. लेकिन इस बार ये परंपरा टूटती नजर आ रही है|

इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, “उन्होंने कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय करो फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। एक अच्छी परंपरा होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि कोई खास व्यक्ति या खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।”

Share with your Friends

Related Posts