नईदिल्ली (ए)। भारत ने बृहस्पतिवार को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से ‘जन अदालत’ आयोजित करने पर कनाडा के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने कनाडाई उच्चायोग को एक राजनयिक नोट जारी कर खालिस्तानी तत्वों के प्रदर्शन और ‘जन अदालत’ के आयोजन पर भारत की गंभीर आपत्ति बताई। खालिस्तानी चरमपंथियों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया। भारत का विरोध कनाडाई संसद की ओर से खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की याद में मौन मनाने के एक दिन बाद आया। भारत ने कनाडा के उच्चायोग को एक मौखिक नोट या राजनयिक नोट जारी किया। जिसमें खालिस्तानी तत्वों द्वारा किए गए प्रदर्शन और “नागरिक अदालत” के आयोजन पर भारत की गंभीर आपत्ति जताई गई। सूत्रों ने बताया कि भारत ने खालिस्तानी तत्वों की हरकतों का कड़ा विरोध किया और जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा कनाडा में उन्हें जगह दिए जाने पर आपत्ति जताई।
खालिस्तानी चरमपंथियों की ‘जन अदालत’ पर भारत का कड़ा विरोध, कनाडाई उच्चायोग को राजनयिक नोट जारी किया
46