Home देश-दुनिया व्यापारी ने बसपा सुप्रीमो को दी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

व्यापारी ने बसपा सुप्रीमो को दी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

by admin

लखीमपुर खीरी (ए)। लखीमपुर खीरी जिले में बसपा प्रमुख मायावती को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बसपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। लखीमपुर जिले के निघासन में किराना व्यापारी ध्रुव पर बसपा सुप्रीमो मायावती को बम से उड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। बसपा कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को निघासन थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इससे बसपाइयों में आक्रोश है। पुलिस छानबीन कर रही है।

कोनहा पुरवा निवासी रमेश गौतम की ओर से व्यापारी ध्रुव के खिलाफ तहरीर दी है। बसपा के निघासन विधानसभा उपाध्यक्ष उमेश पांडे ने बताया कि कोई आडियो और वीडियो नहीं है। लोकसभा चुनाव को लेकर रमेश और ध्रुव के बीच बयानबाजी को लेकर 13 जून को तकरार हुई थी। तभी ध्रुव ने मायावती को बम से उड़ाने की धमकी दी। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।

Share with your Friends

Related Posts