Home देश-दुनिया पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर मारा छापा, 14.58 करोड़ रुपये नकद मिले, विदेशी करंसी भी बरामद

पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर मारा छापा, 14.58 करोड़ रुपये नकद मिले, विदेशी करंसी भी बरामद

by admin

उज्जैन(ए)। उज्जैन पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात शहर के दो घरों में छापा मारकर क्रिकेट सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। सटोरियों के पास से 14.58 लाख रुपये नकद और विदेशी करंसी भी मिली है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इंदौर रोड पर केबीसी होटल के पीछे स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी पीयूष चोपड़ा के घर तथा मुसद्दीपुरा में एक घर पर दबिश दी। दोनों घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस को इनकी गिनती के लिए तीन मशीनें बुलानी पड़ी।

आरोपी के ड्रीम 19 के मकान नंबर 17-18 पर क्राइम ब्रांच व नीलगंगा थाने की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस की रात भर की गई कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। रुपये गिनने के लिये बैंक से नोट गिनने की मशीन बुलाना पड़ी। पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप सहित सट्टे के उपयोग में आने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं।

Share with your Friends

Related Posts