नई दिल्ली(ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और अपने समर्थकों से खास अपील की। दरअसल, उन्होंने सभी से एक्स प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स हैंडल पर डीपी और कवर इमेज को भी चेंज कर दिया है।
पीएम मोदी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसे लेकर मंगलवार शाम को एक पोस्ट किया गया। इसमें कहा गया, ‘चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के तौर पर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे काफी ताकत मिली। देश के लोगों ने NDA को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया। यह एक तरह का रिकॉर्ड है। हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश मिला है।’
प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट में आगे कहा गया, ‘हम सभी एक परिवार हैं। यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने को लेकर मैं एक बार फिर देश की जनता को धन्यवाद देता हूं। यह अपील भी करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं। इससे भले ही डिस्प्ले नाम बदल जाए, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं। इसके तहत, वह वार्षिक जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस सप्ताह इटली का दौरा करेंगे।जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया क्षेत्र में लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक होना है। बैठक में यूक्रेन में युद्ध और गाजा संघर्ष का मुद्दा छाये रहने की संभावना है। जी-7 विश्व की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं।