Home देश-दुनिया काराकाट में पवन सिंह की करारी हार, राजाराम के आगे फेल हुए भोजपुरी के पावर स्टार, देखें कुशवाहा का हाल

काराकाट में पवन सिंह की करारी हार, राजाराम के आगे फेल हुए भोजपुरी के पावर स्टार, देखें कुशवाहा का हाल

by admin

रोहतास(ए)। काराकाट लोकसभा सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला की उम्मीद थी, लेकिन अब लड़ाई एकतरफा दिख रहा है। कहा जा रहा है कि पवन सिंह के चुनावी मैदान में आने से उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगड़ गया। एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह इंडी अलायंस के उम्मीदवार से बहुत पीछे रह गए। सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार राजा राम सिंह 87 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए है। वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह रहे।

चौंकाने वाला रहा काराकाट के नतीजे

काराकाट लोकसभा सीट के नतीजे कई लोगों के चौंकाने वाला रहा। एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह दूसरे स्थान पर हैं। पवन सिंह को 216970 वोट मिले हैं। बता दें कि शुरुआती रुझानों में पवन सिंह आगे चल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, परिदृश्य बदल गया और इंडिया अलायंस के उम्मीदवार आगे हो गए और जीत गए। एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को 209935 मत मिले।

कड़ा रहा काराकाट में मुकाबला

काराकाट में मुकाबला काफी कड़ा रहा है। बीजेपी के बड़े-बड़े नात उपेंद्र कुशवाहा के लिए प्रचार किया, जबकि पवन सिंह ने भी इलाके में लगातार मौजूदगी बनाए रखी। पवन सिंह के प्रचार में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे एनडीए और महागठबंधन, दोनों टेंशन में थे। हालांकि मतगणना के बाद पवन सिंह रेस से लगभग गायब हो गए हैं।

Share with your Friends

Related Posts