नई दिल्ली(ए)। Toll Tax : लोकसभा चुनाव(Lok sabha chunav 2024) की वोटिंग खत्म होते ही लोगों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, नेशनल हाईवे(National Highways)का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से ज्यादा कीमत चुकानी होगी. इसका कारण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर में टोल दरें औसतन पांच फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है.
5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा
लोकसभा चुनाव के सभी चरण संपन्न होने के बाद जहां एक तरफ देश चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जनता को बड़ा झटका दिया है. एनएचएआई ने देशभर में टोल टैक्स (Toll tax rate) बढ़ा दिया है.
आज से सभी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, वार्षिक संशोधन के तहत हाईवे यूजर फीस पहले (1 अप्रैल) से लागू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इस बढ़ोतरी (Toll tax rate) को टाल दिया गया था.
NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई दरें 3 जून, 2024 से लागू होंगी (Toll tax rate). उन्होंने कहा कि टोल शुल्क को संशोधित करना एक वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जो थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़ा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 उपयोगकर्ता शुल्क आधारित प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लिया जाता है. इनमें से लगभग 675 सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित हैं और 180 रियायतों द्वारा संचालित हैं.
राजमार्ग अधिकारी ने कहा कि टोल शुल्क और ईंधन उत्पादों पर करों में वृद्धि से राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार में मदद मिलती है. हालांकि, राजनीतिक दल और परिवहन सेवाओं से जुड़े संगठन टोल शुल्क (Toll tax rate) में सालाना बढ़ोतरी की आलोचना करते हैं.