Home देश-दुनिया देश का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ 2 लोगों ने डाला वोट, पढ़े पूरी खबर

देश का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ 2 लोगों ने डाला वोट, पढ़े पूरी खबर

by admin

नई दिल्ली(ए)। चुनाव के छठे दौर का मतदान समाप्त हो गया है। 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई। लोगों ने भीषण गर्मी के बावजूद इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हरियाणा के यमुना नगर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां एक गांव में कुल 550 मतदाताओं में से केवल 2 लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया। इस गांव के लोगों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांग को पूरी नहीं कर देती तब तक हम वोटिंग का बहिष्कार करते रहेंगे। आपको बता दें कि लंबे समय से पुल की मांग पूरी नहीं होने से नाराज टापू माजरी गांव के लोगों ने छठे चरण के मतदान का जमकर बहिष्कार किया। 50 मतदाता वाले गांव में सिर्फ दो लोगों ने अपना वोट डाला। गांव वालों ने कहा कि पुल निर्माण की मांग लंबे समय से लंबित है और सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है। मिली जानकारी केअनुसार ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके गांव को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए यमुना पर पुल नहीं बन जाता, वे भविष्य के सभी चुनावों का बहिष्कार करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने हाल ही में एक पंचायत आयोजित की और चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार उनकी मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाने में विफल रही तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसी वजह से अधिकारियों ने बताया कि गांव में लगभग 550 मतदाता हैं और शनिवार को लोकसभा चुनाव में केवल 2 लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया। ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं होने से उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और बरसात के समय समस्या और बढ़ जाती है।

बता दें कि जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को वोट करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारीयों की बात मानने से बहिष्कार कर दिया। यह गांव अंबाला क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर में पड़ता है। हरियाणा में कुल मतदान 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

Share with your Friends

Related Posts