Home देश-दुनिया शेयर बाजार ने रचा इतिहास, 23 हजार के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स भी लाइफटाइम हाई पर

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, 23 हजार के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स भी लाइफटाइम हाई पर

by admin

मुंबई(ए)। शेयर मार्केट आज रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी और सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है। चुनावी माहौल के बीच निफ्टी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया है। निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। जहां निफ्टी पहली बार 23000 के आंकड़े को पार कर गया, वहीं, सेंसेक्स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर पर टच हुआ है। इस उड़ान में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक का बड़ा योगदान रहा है।

Stock market created history, Nifty crossed 23 thousand; Sensex also at lifetime high : शुक्रवार को शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 75,335.45 के लेवल और निफ्टी 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 22930 पर खुला। हालांकि कुछ देर बाद ही निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 23 हजार के लेवल को क्रॉस कर लिया। इससे पहले गुरुवार को भी बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स और निफ़्टी ने इतिहास रचा था।

BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ 8 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, जबकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट TCS के शेयरों में हुई है। यह करीब 1 फीसदी टूटकर 3857 रुपये पर है। वहीं सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के स्टॉक में 1.20 फीसदी की देखी जा रही है, जो 3629 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन NSE पर लिस्टेड कुल 2,412 शेयर ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें 1,109 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 1,202 शेयर गिरावट पर हैं। 83 शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं, जबकि 13 ने 52 वीक का लो लेवल टच किया है। इसके अलावा 54 शेयरों पर अपर सर्किट और 40 पर लोअर सर्किट भी लगा है।

Share with your Friends

Related Posts