भिलाई। ज्ञात हो कि दिनांक 21.05.2024 की रात्रि करीबन 21ः00 बजे प्रार्थी रवि बाघ निवासी कोसानगर सुपेला खाना खाकर हाई स्कुल कोसानगर सुपेला के पास खड़ा था उसी दौरान दो लड़के बिना कारण गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार कटर ब्लेड से प्राणघातक हमला कर भाग गए। प्रार्थी मौके पर लहु लुहान हो गया तथा थाना सुपेला उपस्थित अकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला गण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों के तलाश में जुट गई इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की कोसानाला पुलिया के नीचे दो लड़के छुपे है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दोनो लड़को को पकड़ा गया। विधि से संघर्षरत बालको से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते हुए घटना में प्रयुक्त कटर ब्लेड पुलिस को जप्त कराये। विधि से संघर्षरत बालको को आज दिनांक 22.05.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। पूर्व में भी विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध चोरी, मारपीट के कई मामले दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नरेन्द्र सोनी राजेश सिंह, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, आरक्षक जनैद सिद्धीकी, सुरेन्द्र गिरी, सूर्यप्रकाश सांग का विशेष योगदान रहा।
- की गई कार्यवाही
- अपराध क्रमांक:-589/2024
- धारा:- 307, 34 भादवि
- जप्ती:- कटर ब्लेड
- *गिरफ्तार आरोपी:- 02 विधि से संघर्षरत बालक