Home देश-दुनिया EPFO: पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी…PF अकाउंट से तीन दिन में मिलेंगे एक लाख रुपये

EPFO: पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी…PF अकाउंट से तीन दिन में मिलेंगे एक लाख रुपये

by admin

नई दिल्ली (ए)।  कर्मचारी भव‍िष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने PF से पैसा निकालने वालों के लिए अच्छी खबर है। EPFO ने ऑटो मोड सेटलमेंट (Auto Mode Settlement) की शुरुआत की है। इससे 6 करोड़ से ज्‍यादा पीएफ मेंबर को लाभ मिलेगा। इस सुविधा के जरिए 3 दिन में ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।  EPFO की यह इमरजेंसी सेवा केवल बीमारी के इलाज, एजुकेशन, शादी और घर खरीदना आदि जैसी जरूरी काम के लिए लागू है। इसके अलावा आप बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी EPF से पैसा निकाल सकते हैं। इसके साथ ही अब सब्‍सक्राइबर्स बहन या भाई की शादी के लिए भी एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

इतना ही नहीं EPFO अकाउंट से एडवांस फंड की लिमिट भी बढ़ा 50,000 रुपये से 1 लाख रुपए कर दी गई है। एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्यूटर के जरिए हो जाएगा। किसी से अप्रूवल की आवश्‍यकता भी नहीं पड़ेगी।अप्लाई करने के बाद पैसा आपके अकाउंट में तीन दिन के अंदर आ जाता है। कैसे करें अप्लाई जानें प्रोसेस….

-EPFO के पोर्टल पर Log-In करे
-इसके लिए UAN और पासवर्ड जरूरी है।
-लॉग इन के बाद ऑनलाइन सर्विसेज पर जाए और क्‍लेम सेक्‍शन को सेलेक्‍ट करे।
-जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर करना हो उस बैंक अकाउंट को वेरिफाई करे।
-अब आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की एक कॉपी या पासबुक अपलोड करनी होगी।
-फिर उस कारण के बारे में बताए, जिस वजह से आप पैसा निकालाना चाहते हैं।
-प्रोसेस होने के बाद  3 से 4 दिन के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts