Home छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये रद्द , चेक करें लिस्ट

रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये रद्द , चेक करें लिस्ट

by admin

रायपुर। रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए किया जा रहा विस्तार यात्रियों के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि एक ओर गर्मी की छुट्टियों में लोग यात्रा की तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार का काम किया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने मुंबई-हावड़ा से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है, इनमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

31 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले खत्म होने वाली ट्रेनें

16 मई से 31 मई तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.

18 मई और 31 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.

31 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.

31 मई और एक जून को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.

गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली ट्रेनें

एक जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.

दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.

एक और दो जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.

एक जून को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.

Share with your Friends

Related Posts