Home छत्तीसगढ़ मोहलाई में हुए हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : प्रेम संबंध के चलते हुए वाद विवाद बना हत्या का कारण

मोहलाई में हुए हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : प्रेम संबंध के चलते हुए वाद विवाद बना हत्या का कारण

by admin

दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को दिनांक 12/13 .05.24 को मध्यरात में सुचना मिला कि ग्राम मोहलाई निवासी निखिल उर्फ ओम प्रकाश पटेल पिता लेखराम पटेल उम्र 20 को ग्राम मोहलाई में चाकु मार दिया है। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। सुचना मिलने पर तत्काल महेश ध्रुव थाना प्रभारी दुर्ग अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल दर्ग पहूंचे। जहां डॉक्टर द्वारा निखिल पटेल उर्क ओम प्रकाश पटेल की मृत्यु हो जाना बताये।

मामले की गंभीरता को देखसे हुये थाना प्रभारी दुर्ग द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, उप पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) हेमप्रकाश नायक, एसीसीयू निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी कोतवाली दुर्ग महेश ध्रुव द्वारा तत्काल रात्रि पेट्रोलिंग तथा बाईक पेट्रोलिंग व अन्य स्टाफ की अलग अलग टीम गठित किया गया।

 

जिसके बाद घटना स्थल से चश्मदीद गवाह द्वारा बताया गया किे लखन ढीमर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर ओम प्रकाश पटेल की गले में चाकु मारकर हत्या करना बताया। उक्त खबर आप सारनाथ एक्सप्रेस में पढ़ रहे है।

थाना प्रभारी दुर्ग के द्वारा अलग अलग टीम को दिशा निर्देश दिया गया तथा सुचना मिला कि हत्या की घटना कारित करने वाले सभी पंचशील नगर में छुपे हुये है। जिस पर पंचशील नगर डबरा पारा का अलग अलग टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी लखन ढीमर व हत्या में शामिल सभी व्यक्तियों को पकडा गया।

 

मौके पर विधि से संघर्षरत बालक से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकु व घटना में शामिल सभी लोगो से वह घटना के समय पहने हुए कपड़े तथा मृतक का मोबाईल व कपड़ा तथा अन्य भौतिक साक्ष्य को संकलन किया गया है। पकड़े गये आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालको से पूछताछ करने पर बताये से एक विधि से संघर्षरत बालक का ग्राम मोहलाई में एक लड़की से प्रेम संबंध था।

जिसके चलते वह बार बार ग्राम मोहलाई आता था जिसके संबंध में गांव वाले भी जानते है। ओमप्रकाश पटेल उर्फ निखिल ने उक्त बालक को समझाया था कि हमारे गांव में मत आना जिसके चलते दो सप्ताह पूर्व उन लोगो के मध्य वाद विवाद हुआ था। घटना दिनांक को भी उसी बात के चलते वाद विवाद गाली गलौच हुआ था, जिसपर आरोपीगणों के द्वारा निखिल उर्फ ओमप्रकाश पटेल को हाथ मुक्का से मारते हुए धारदार चाकू निकालकर उसके बांये तरफ गले में मारकर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिये थे।

 

सूचना पर मर्ग जॉच पर से थाना कोतवाली दर्ग में अपराध क्रमाक 261/2024 धारा 302, 147,148,149 भादवि. एवं. 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त खबर आप सारनाथ एक्सप्रेस में पढ़ रहे है।

 

मौक पर विधिवत कार्यवाही करते हुये हत्या में शामिल लखन ढीमर व विकास कुमार साहू के साथ अन्य 03 विधि से संषर्घरत बालकों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश धव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्गप्र०आर० 334 योगेश चन्द्राकर, आरक्षक 44 प्रशांत पाटनकर, 1100 उल्कर्ष सिंह, 1145 अलाउदुदीन, 1715 लव पाण्डेय, 20 सतीश वानखेड़े, 1272 विरेन्द्ध महानंद, सायबर से विक्रांत यदु की सराहनीय भुमिका रही।

Share with your Friends

Related Posts