नईदिल्ली (ए)। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वो कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से बिहार में शोक की लहर है. वो मौजूदा समय में राज्यसभा के सांसद थे. बिहार की राजनीति में उनका बड़ा कद था. वो छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए थे. 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
इससे बड़े दुख की बात नहीं हो सकती- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “हम सब के नेता, मित्र, बड़े भाई श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. इससे बड़े दुख और पीड़ा की बात हम सभी भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए नहीं हो सकती. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.”
तेजप्रताप यादव बोले- ईश्वर आत्मा को शांति दें
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने शोक जताते हुए कहा, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम राज्य सभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे.