Home देश-दुनिया एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स ने एक साथ अप्लाई की Sick leave, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द

एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स ने एक साथ अप्लाई की Sick leave, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द

by admin

नईदिल्ली (ए)। एयर इंडिया चालक दल के सदस्यों की ‘सामूहिक बीमार छुट्टी’ के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं है। सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने केबिन क्रू सदस्यों की कमी के कारण “कई उड़ानें” रद्द कर दी हैं, क्योंकि उनमें से एक वर्ग टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में बीमार होने की सूचना दे रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर क्रू मेंबर्स एकसाथ सिक लीव पर चले गए हैं, जिसके चलते मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन अधिकारी इस मुद्दे को देख रहे हैं.। बता दें कि  कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर “कई उड़ानें” रद्द कर दी गई हैं।

पिछले महीने के अंत में, एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने आरोप लगाया कि एयरलाइन का प्रबंधन कुप्रबंधित किया जा रहा है और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी है।

Share with your Friends

Related Posts