राजनांदगांव। मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में जिले में चलाये जा रहे अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 07.05.2024 को थाना प्रभारियों को सट्टा खाइवालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष अभियान के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 2630/-रूपये व 09 नग सट्टा पट्टी जप्त, बसंतपुर पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 1380/-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी जप्त। थाना सोमनी पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 2230/-रूपये जप्त कर 02 नग सट्टा पट्टी जप्त। थाना छुरिया पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 650/- रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी जप्त। डोंगरगांव पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 3940/-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी जप्त, डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास नगदी रकम 1430/-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी जप्त, घुमका पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 4000/-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 2075/-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी, तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 अरोपी के पास से नगदी रकम 450/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी जप्त, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी रकम 450/-रूपये जप्त किया गया । इस प्रकार जिले में आज दिनांक 07.05.2024 को कुल 17 प्रकरणों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19255/- रूपये नगद एवं लाखों का सटा-पट्टी बरामद कर सभी आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।,
जुआ-सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड कार्यवाही : 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सटा-पट्टी बरामद
92