Home देश-दुनिया प्रियंका गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- गांधी, नेहरू ने सोचा नहीं होगा कि ऐसी सरकार भी आएगी जो उन्हें “देशद्रोही’ कहेगी

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- गांधी, नेहरू ने सोचा नहीं होगा कि ऐसी सरकार भी आएगी जो उन्हें “देशद्रोही’ कहेगी

by admin

नईदिल्ली (ए)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक ऐसी सरकार भी आएगी जो उन्हें ही “देशद्रोही” कहेगी। वाद्रा ने रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और हमारे तमाम महापुरुषों ने आंदोलन किया ताकि जनता के अधिकार मजबूत हों। वे सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसी सरकार आएगी जो उन्हीं को देशद्रोही कहेगी साथ ही यह कहेगी कि हमें 400 सीट दो तो हम संविधान बदल देंगे।”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमारी एक खासियत है कि हम सब में लड़ने की हिम्मत है।अमेठी-रायबरेली का कार्यकर्ता मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी खड़ा रहता है और हिम्मत नहीं हारता है। इसलिए अमेठी-रायबरेली का हमेशा से इस देश के इतिहास में अलग स्थान रहा है।” उन्होंने कहा, “हर हालत में यहां की जनता हमेशा लोकतंत्र के साथ खड़ी रही और सत्य को जिताया है।” अपने मतदाताओं से सीधा संबंध बनाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “ये देश की वो मिट्टी है जिसमें मेरे परिवार का खून मिला हुआ है। ये वो पवित्र मिट्टी है, जिसके लिए आपके पूर्वजों ने जान दी। आज हम लोगों के स्वाभिमान और उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। इसलिए ये लड़ाई हमें मजबूती के साथ लड़नी पड़ेगी।”

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का जिक्र करते हुए वाद्रा ने कहा,”मंच पर किशोरी लाल शर्मा मौजूद हैं, जो अमेठी से पार्टी उम्मीदवार हैं। मैंने किशोरी लाल शर्मा से ही चुनाव का संचालन सीखा है। इस बार मैंने उनसे कहा कि आपने बहुत चुनाव लड़ाएं हैं अब आपको चुनाव लड़वाऊंगी और आप जीतेंगे। इसलिए मैं यहां अपने बड़े भाई किशोरी लाल को चुनाव लड़वाने आई हूं।” कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में 20 मई को मतदान होगा ।

Share with your Friends

Related Posts