Home छत्तीसगढ़ सचिन पायलट भाजपा पर हमला, कहा- खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ चार वर्ष दे रही BJP

सचिन पायलट भाजपा पर हमला, कहा- खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ चार वर्ष दे रही BJP

by admin

 सरगुजा। दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा सीट मिल रही हैं। भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले झूठ पर हमेशा सच भारी पड़ता है। हमारी एकजुटता भाजपा पर भारी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा नेता 400 पार बोलना बंद कर दिए हैं। वह समझ गए हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है।’ सचिन पायलट ने कहा, ’10 साल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था, लेकिन उसने हर वर्ग को जुमले वाला आश्वासन दिया और धरातल पर कुछ नहीं कर सके। इनके भाषण भी बौखलाहट वाले होते हैं। इतने दशक बीत गए किसान आज भी दलाल के चक्कर और सही मूल्य के लिए तरस रहा है। इनके लिए हम कानून बनाएंगे। भाजपा खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ 4 वर्ष दे रही है, इसे हम समाप्त कर रेगुलर भर्ती करेंगे। हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देंगे। श्रमिकों को कम से कम 400 रुपये मिले, इसके लिए भी हम योजना बनाएंगे।’

सचिन पायलट ने आगे कहा, ‘मैं पहली बार देख रहा हूं कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस देश के लिए क्या-क्या किया है यह लोगों से छिपा नहीं है और आज भाजपा महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रही है। भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करती है हम मनरेगा और रोजगार की बात करते हैं।’

Share with your Friends

Related Posts