नईदिल्ली (ए)। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार (30 अप्रैल) को एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने इस लिस्ट में तीन राज्यों की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.कांग्रेस ने हरियाणा के गुरुग्राम से अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर भरोसा जताया है
राज बब्बर को गुरुग्राम तो आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट, कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट@kharge #congress #kharge pic.twitter.com/nokcEgIxwh
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) April 30, 2024
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के खिलाफ हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल रायजादा को टिकट दिया है. वहीं, महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट पर भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.
राज बब्बर को गुरुग्राम तो आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट, कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट@kharge #congress #kharge pic.twitter.com/nokcEgIxwh
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) April 30, 2024