Home खेल ICC ने युवराज सिंह को बनाया टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर, युवी बोले- मेरे लिए गौरव

ICC ने युवराज सिंह को बनाया टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर, युवी बोले- मेरे लिए गौरव

by admin

नईदिल्ली (ए)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब मात्र 36 दिन बचे हैं. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज युवराज सिंह को आगामी टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है. युवराज अब वेस्टइंडीज के आइकन क्रिस गेल और 8 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के साथ पहले से घोषित ब्रांड एंबेसडर में शामिल हो गए हैं, जो अब तक के सबसे बड़े टी20 विश्व कप के उत्साह को बढ़ाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप का करेंगे प्रचार-प्रसार

युवराज सिंह ने 2007 में पहले टी20 विश्व कप के दौरान एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे और भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. युवराज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया था. युवराज, टी20 वर्ल्ड कप से पहले और उसके दौरान अमेरिका में कई रोमांचक वर्ल्ड कप प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसमें 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी शामिल है.

युवी बोले- मेरे लिए गौरव की बात

आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 के चैंपियन युवराज सिंह ने कहा, ‘मेरी कुछ सबसे अच्छी क्रिकेट यादें टी20 विश्व कप में खेलने से जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में 6 छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, जो अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है’.

उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां फैंस इसे देखने के लिए आते हैं और एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनोखा है, जबकि अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं टी20 वर्ल्ड कप के जरिए उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं’.

Share with your Friends

Related Posts