बरेली (ए)। हर मंच से नया संदेश देने में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली में रोड शो के दौरान एक बार फिर राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास करेंगे। शहर में उनका काफिला बांकेबिहारी मंदिर के सामने से गुजरेगा। मंदिर के सामने से गुजरते समय सड़क से ही बांकेबिहारी के दर्शन हो जाते हैं। ऐसे में वह बांकेबिहारी को प्रणाम कर भविष्य के लिए नया राजनीतिक संदेश दे सकते हैं। पीएम के मंदिर में आने की संभावना को देखते हुए वहां तैयारियां भी की गई हैं। बैरिकेडिंग के बीच से मंदिर में प्रवेश के लिए जगह खाली छोड़ दी गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर मौजूद पुजारी शंखनाद कर पीएम का स्वागत करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को नमन करते हुए जनता के बीच पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री का रोड शो स्वयंवर बरातघर से शुरू होकर बांकेबिहारी मंदिर, शिवाजी चौक होते हुए बलिदानी पंकज अरोड़ा स्तंभ पर संपन्न होगा। वहां बलिदानी की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पुष्प अर्पित कर सकते हैं। इससे पहले वह चौक पर रुककर शिवाजी को भी प्रणाम करेंगे।