नईदिल्ली (ए)। JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, जिनमें दो फीमेल कैंडिडेट्स भी शामिल हैं. सफल उम्मीदवार अपना रिजल्ट जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
ऐसा रहा जेईई मेन्स का रिजल्ट
एनटीए की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक, जेईई मेन्स के सेशन-2 रिजल्ट में इस बार पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है. सेशन-2 के नतीजों में रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. बता दें कि जेईई मेन्स के जनवरी सेशन में 23 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, जबकि अप्रैल सेशन में 33 कैंडिडेट्स ने यह उपलब्धि हासिल की. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट्स में 15 तेलंगाना से, सात-सात आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से, जबकि छह कैंडिडेट्स दिल्ली से हैं.
कब हुए थे जेईई मेन्स 2024 के सेशन-2 एग्जाम?
जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 की परीक्षाएं 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थीं. इस दौरान देशभर के 319 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में एग्जाम हुए, जिनकी आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल 2024 थी. इसके लिए 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें करीब 12.57 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया.
इतनी भाषाओं में हुआ था एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया. इनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा.
- इसके बाद कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं
- अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
इन कैंडिडेट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
- गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (महाराष्ट्र)
- दक्षेश संजय मिश्रा (महाराष्ट्र)
- आरव भट्ट (हरियाणा)
- आदित्य कुमार (राजस्थान)
- हुंडेकर विदित (तेलंगाना)
- मुथावरपु अनूप (तेलंगाना)
- वेंकट साई तेजा मदिनेनी (तेलंगाना)
- चिंटू सतीश कुमार (आंध्र प्रदेश)
- रेड्डी अनिल (तेलंगाना)
- आर्यन प्रकाश (महाराष्ट्र)
- मुकुंठ प्रतीश एस (तमिलनाडु)
- रोहन साई पब्बा (तेलंगाना)
- श्रीयश मोहन कल्लूरी (तेलंगाना)
- केसम चन्ना बसव रेड्डी (तेलंगाना)
- मुरीकिनाती साई दिव्य तेजा रेड्डी (तेलंगाना)
- मुहम्मद सुफियान (महाराष्ट्र)
- शेख सूरज (आंध्र प्रदेश)
- माकिनेनी जिष्णु साई (आंध्र प्रदेश)
- ऋषि शेखर शुक्ल (तेलंगाना)
- थोटामसेट्टी निकिलेश (आंध्र प्रदेश)
- अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
- हिमांशु थालोर (राजस्थान)
- थोटा साई कार्तिक (आंध्र प्रदेश)
- तव्वा दिनेश रेड्डी (तेलंगाना)
- रचित अग्रवाल (पंजाब)
- वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
- अक्षत चपलोत (राजस्थान)
- पारेख विक्रमभाई (गुजरात)
- शिवांश नायर (हरियाणा)
- प्रियांश प्रांजल (झारखंड)
- प्रणवानन्द सजी
- हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)
- प्रथम कुमार (बिहार)
- सानवी जैन (कर्नाटक)
- गंगा श्रेयस (तेलंगाना)
- मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
- शायना सिन्हा (दिल्ली)
- माधव बंसल (दिल्ली)
- पॉलिसेट्टी रितेश बालाजी (तेलंगाना)
- विशारद श्रीवास्तव (महाराष्ट्र)
- साइनावनीत मुकुंद (कर्नाटक)
- तान्या झा (दिल्ली)
- थमतम जयदेव रेड्डी (तेलंगाना)
- कनानी हर्षल भरतभाई (गुजरात)
- यशनील रावत (राजस्थान)
- ईशान गुप्ता (राजस्थान)
- अमोघ अग्रवाल (कर्नाटक)
- इप्सित मित्तल (दिल्ली)
- मावुरु जसविथ (तेलंगाना)
- भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
- पाटिल प्रणव प्रमोद (महाराष्ट्र)
- डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी (तेलंगाना)
- अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र)
- अर्श गुप्ता (दिल्ली)
- श्रीराम (तमिलनाडु)
- आदेशवीर सिंह (पंजाब)