Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव : पुलिस ने होटलों-लॉजों और ढाबों का किया चेंकिंग : रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच, गड़बड़ी करने वालों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही

लोकसभा चुनाव : पुलिस ने होटलों-लॉजों और ढाबों का किया चेंकिंग : रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच, गड़बड़ी करने वालों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही

by admin

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक  मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के लिय विशेष तौर पर शहर के आउटर में 05 स्थितिक पॉइन्ट लगे है और 01 स्थितिक पॉइन्ट डोंगरगढ़ में लगा है जो अन्यत्र जिला व शहर के अंदर आने वाले वाहनों की गहनता से चंकिग कर रहें हैं। दूसरे जिलों/राज्य से आकर मतदान में गड़बड़ी, उपद्रव करने वालों पर नजर रखने के लिए होटल और ढाबों का चेकिंग अभियान चलाया गया। आदर्श आचार संहिता के तहत लोकसभा क्षेत्र के बाहर का व्यक्ति लोकसभा निर्वाचन के 48 घण्टा पूर्व किसी वैध कारण के बिना जिले में नहीं रहेंगे और चुनाव से संबंधित प्रचार प्रसार नहीं करेंगें इस हेतु राजनांदगांव शहर क्षेत्र के कई होटलों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल/लॉज के रजिस्टर को चेक किया गया, बाहर से आकर लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में भाग लेने वाले सभी बाहरी लोगों को दिनांक 24.04.2024 के संध्यात 06ः00 बजे के पहले वापस जाने को कहा गया साथ ही उनका अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, सभी होटल/लॉज संचालकों को निर्देश दिया गया कि बाहर से आकर ठहरने वाले आगंतुकों की आईडी आदि की जांच करें कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, अनैतिक कार्य करने वालों पर सख्त कार्यावाही की जायेगी। इसी तरह जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों के ढाबों में पहुंच कर पूछताछ की गई। सभी ढाबों संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की आईडी आदि की जांच करें कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। 26 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होना है जिसे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम की गई है।

Share with your Friends

Related Posts