रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस के नेता जुट गए हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज लगातार समन्वयकों की कर रहे है, इसी कड़ी में आज उन्होंने कोरबा लोकसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नजीर अज़हर और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक यू.डी. मिंज को कोरबा संसदीय क्षेत्र का लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया है.
कांग्रेस ने कोरबा में की लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति, पूर्व विधायक यूडी मिंज को सौंपी जिम्मेदारी@INCIndia @CGCongress1 #cgcongress #CGNews pic.twitter.com/LH1AlEKnov
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) April 7, 2024
पीसीसी ने नव नियुक्त लोकसभा समन्वयकों को कोरबा संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से सम्पर्क और समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.
कांग्रेस ने कोरबा में की लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति, पूर्व विधायक यूडी मिंज को सौंपी जिम्मेदारी@INCIndia @CGCongress1 #cgcongress #CGNews pic.twitter.com/LH1AlEKnov
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) April 7, 2024