Home देश-दुनिया ‘उन्हें अपने बेटे-बेटियों की चिंता’, कांग्रेस के बाद DMK पर भी बरसे PM मोदी; बोले- वो एक पारिवारिक यूनिट

‘उन्हें अपने बेटे-बेटियों की चिंता’, कांग्रेस के बाद DMK पर भी बरसे PM मोदी; बोले- वो एक पारिवारिक यूनिट

by admin

नई दिल्ली(ए)। Katchatheevu Island Issue: कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके पर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है, सिर्फ बयानबाजी की है।

DMK पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘डीएमके ने बयानबाजी के अलावा तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है। कच्चाथीवू द्वीप पर सामने आई नई रिपोर्ट ने डीएमके केडबल स्टैंडर्ड को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। कांग्रेस और डीएमके सिर्फ पारिवारिक यूनिट हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे और बेटियां ही आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चाथीवू पर उनकी उदासीनता ने हमारे गरीब मछुआरों और महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।’

पीएम मोदी ने दिवंगत डीएमके सांसद एरा सेझियान के एक बयान को भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा हस्ताक्षरित भारत-श्रीलंका समुद्री समझौते पर नाराजगी जताई

पीएम मोदी ने की थी कांग्रेस की आलोचना

प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने साल 1974 में इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्रीलंका को कच्चाथीवू द्वीप देने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री मोदी ने एक रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा था कि कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कांग्रेस पर अपने शासन के वर्षों के दौरान भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया।

Share with your Friends

Related Posts