Home देश-दुनिया 40 लाख किसानों की हुई मौज, चुनाव से पहले सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान…

40 लाख किसानों की हुई मौज, चुनाव से पहले सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान…

by admin

नई दिल्ली(ए)। सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में सरकार देश के 40 लाख किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसानों को ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। सिर्फ 10 के खर्च करने होंगे और उनके खाते में रुपये आ जाएंगे। किसान भाइयों खेत खलिहान से जरा समय निकालकर शर्तों को पूरा करना हैं और सरकार की इस स्कीम का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें सरकार ने हाल ही में पीएम किसान स्कीम की 16वीं किस्त को ट्रांसफर किया है। इनमें करीब 75 लाख ऐसे किसान थें, जिनको इस किस्त के साथ में रूकी हुई पिछली किस्त भी दी गई थी। कुल 9.12 करोड़ किसानों को इस स्कीम के तहत लाभ दिया गया था। इस समय करीब 40 लाख किसान ऐसे हैं जिनको पहले पीएम किसान स्कीम का लाभ मिलता था। लेकिन बाद में ईकेवाईसी या फिर आधार लिंक न होने के कारण से किस्त रूक गई हैं। सरकार इन किसानों को किस्त देने को तैयार हैं। रातदिन मेहनत करने वाले किसानों को 10 मिनट का समय निकालना होगा। अपनी ईकेवाईसी या फिर बैंक में आधार लिंक कराना होगा।

PM Kisan Latest Update: वहीं इस स्कीम में दो प्रकार से के काम हो सकता है। किसान पीएम किसान ऐप को फोन में डाउनलोड कराकर ईकेवाईसी करा सकते हैं। या फिर कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपडेट कराया जा सकता है। इस प्रकार किसानों की रूकी हुई किस्त को फिर से शुरु हो जाती है। किसान सिर्फ यहां पर क्लिक करके किस्त रुकने की वजह को पता कर सकते हैं। इसमें अपना मोबाइल नंबर और कार्ड नंबर को डालना होगा। इसके साथ में पूरी जानकारी भी मिल जाएगी। इसके साथ में सभी किसान भाई https://www.pmkisanstatus.com लिंक पर क्लिक को सेव कर लें और इस पर क्लिक करके अभी अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

Share with your Friends

Related Posts