Home देश-दुनिया आप का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- केंद्र की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा देश

आप का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- केंद्र की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा देश

by admin

नई दिल्ली (ए)। आम आदमी पार्टी (आप)ने शनिवार को कहा कि अब पूरा देश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है। ‘आप’ के नेता दिलीप पांडे ने कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को मिले प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के समन पर प्रतिक्रिया में कहा, ”जिस दिन ईडी कोई समन नहीं जारी करती है तो यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाली बात होती है।” उन्होंने कहा, ”अब पूरा देश भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है। हमने पूरे देश से भाजपा की गुंडागर्दी और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। अपने हक़ और इंसाफ़ के लिए यहाँ पहुँचकर आवाज़ उठाएंगे।”

आप नेता ने कहा, ”भाजपा अभी तक इस बात का जवाब नहीं दे रही है कि उसने शरत चंद रेड्डी से 60 करोड़ क्यों लिये? भाजपा को इसका जवाब देना होगा। भाजपा सब कुछ करेगी लेकिन मुख्य मुद्दे पर बात नहीं करेगी। असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी की क़वायद की जा रही है।” ग़ौरतलब है कि कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से आज ईडी दफ़्तर में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत ‘आप’ के कई नेताओं को जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Share with your Friends

Related Posts