नईदिल्ली (ए)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार (26 मार्च, 2024) रात सातवीं लिस्ट जारी की. पार्टी ने इस सूची में छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी कर दी उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट@INCIndia @RahulGandhi #Congress #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/ejeDvX3X1C
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 26, 2024
छत्तीसगढ़ के सरगुजा (एसटी) से शशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से डॉ.मेन देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है, जबकि तमिलनाडु की माइलादुथुरई सीट से आर सुधा को उम्मीदवार बनाया गया है.
यह है कांग्रेस उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट:
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी कर दी उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट@INCIndia @RahulGandhi #Congress #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/ejeDvX3X1C
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 26, 2024
कल आई थी छठी लिस्ट, थे ये पांच नाम
कांग्रेस ने इससे एक रोज पहले 25 मार्च, 2024 को पार्टी उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी, जिसमें राजस्थान और तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. इस लिस्ट में चार कैंडिडेट्स राजस्थान से (अजमेर- रामचंद्र चौधरी, राजसमंद – सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा – डॉ.दामोदर गुर्जर और कोटा- प्रह्लाद गुंजल) थे तो एक प्रत्याशी तमिलनाडु से (तिरुनेलवेल्ली – एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस) था.