Home देश-दुनिया बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, जानें किसका कटा टिकट और किसे मिला मौका

बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, जानें किसका कटा टिकट और किसे मिला मौका

by admin

नईदिल्ली (ए)।  BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (26 मार्च) को अपने कैंडिडेट की छठी लिस्ट जारी की. बीजेपी की इस कैंडिडेट लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट में करौली धौलपुर से इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है. दौसा से बीजेपी ने कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है. वहीं मणिपुर की इनर मणिपुर सीट से बीजेपी ने थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है.

बीजेपी ने करौली धौलपुर से डॉ. मनोज राजौरिया का टिकट काटकर इंदू देवी जाटव को टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने 24 मार्च को कैंडिडेट की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. उम्मीदवारों की इस सूची में यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम थे. इस कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अभिनेत्री कंगना रनौत का रहा. बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Share with your Friends

Related Posts