Home छत्तीसगढ़ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त

बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त

व्यय प्रेक्षक ने बस्तर पहुंचकर निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की ली बैठक, अंतरराज्यीय सीमा पर कड़ी चौकसी के दिए निर्देश

by admin

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय राजस्व सेवा के 2009 बैच के अधिकारी श्री आशुतोष प्रधान को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

व्यय प्रेक्षक श्री आशुतोष प्रधान ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र पहुंचकर आज जगदलपुर में निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अंतरराज्यीय सीमाओं में विशेष चौकसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित निर्वाचन व्यय लेखा सेल, विभिन्न निगरानी टीमों तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के मीडिया सेंटर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Share with your Friends

Related Posts