Home छत्तीसगढ़ विवाद के चलते आरोपियों ने की युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

विवाद के चलते आरोपियों ने की युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

by admin
  •  विवाद के चलते आरोपियों ने की युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों के द्वारा अपने दोस्त को शराब के नशे में मौत के घाट उतारा 
  • पदमनाभपुर पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई गई।
  • मृतक के दोस्त आरोपी को 02 दिन के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गौकरण धृतलहरे पिता स्व० विश्वनाथ धृतलहरे, उम्र-42 वर्ष, निवासी वार्ड 54, कुंदरापारा पोटिया चौक, थाना पदमनाभपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.03.2024 को इसका छोटा भाई मृतक तोपचंद धृतलहरे दोपहर करीबन 2.00 बजे अपने घर से निकला था, जो दिनांक 18.03. 2024 के सुबह तक घर वापस नहीं आया था जिसका आसपास पता तलाश करने पर मोहल्ले वासियों के द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि मृतक तोपचंद धृतलहरे अपने साथी विष्णु साहू, राजा मारकण्ड़े, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल नौरंगे, वीरू सतनामी के साथ मनीष पेट्रोल पंप के पीछे नाला के पास पोटिया दुर्ग में शराब पार्टी मनाने गये थे, जहां पर दिनांक 18.03.2024 के सुबह 07.00 बजे जाकर देखा तो प्रार्थी का भाई मृत हालत में खेत पर पड़ा हुआ था जिसके सिर में चोट आकर खुन निकला हुआ था, पास में खुन लगे हुये पत्थर व सिमेंट पोल का टुकड़ा, शराब की शीशी, डिस्पोजल पड़ा हुआ था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर, अपराध कमांक-124/2024, धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही अनिल नौरंगे तिल्दा जाकर कर छुपा है, उक्त अपराध में अग्रिम विवेचना एवं धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित कर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  चिराग जैन (भापुसे) के नेतृत्व में थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) तथा सिविल टीम के रवाना होकर मौके पर दबिश देकर आरोपी अनिल नौरंगे पिता स्व० जीवराखन नौरंगे, उम्र 23 वर्ष, निवासी कुंदरापारा, पोटिया चौक, दुर्ग, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) को पकड़ा गया तथा पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने दोस्त वीरू सतनामी के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया। आरोपी अनिल नौरंगे द्वारा जुर्म कबूल करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी वीरू सतनामी ने जिला न्यायालय दुर्ग में आत्मसमर्पण किया है।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  चिराग जैन, (भापुसे) के नेतृत्व में थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्षय प्रमोद साबदा (भापुसे), सउनि रामस्वरूप कुरेशिया, प्र०आर०-446, आनंद तिवारी, आरक्षक-1362, प्यारे लाल साहू आरक्षक- 990 देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक 131 भरथरी निषाद एवं सिविल टीम का विशेष योगदान रहा।

Share with your Friends

Related Posts