नई दिल्ली(ए)। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के फैंस थोड़े मायूस जरूर होंगे क्योंकि वो अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को मिस करेंगे और उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान सँभालते हुए नज़र आएंगे. बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तनी में गुजरात टाइटंस की टीम को ट्रॉफी जीता चुके हैं और ऐसे में हार्दिक से मुंबई इंडियंस के कप्तान और एक ऑलराउंडर के तौर पर फैंस की तगड़ी उम्मीद लगी रहेगी क्योंकि अब टीम के पूर्व कप्तान रोहित अब अपनी बल्लेबाज़ी पर फोकस करेंगे. इस बीच आईपीएल के आगाज़ से पहले ही हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
मुंबई इंडियंस टीम में लौटे स्टार हरफनमौला हार्दिक (Mumbai Indians Captain Hardik Pandya) पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम आईपीएल में ऐसा खेल दिखायेगी कि कोई भूल नहीं सकेगा. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले पंड्या गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने . उन्होंने 2015 में मुंबई के लिये ही आईपीएल में पदार्पण किया था और चार खिताब जीते थे . वह 2022 में गुजरात टीम में गए और उसी सत्र में खिताब भी जीता.
रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने पंड्या (Hardik Pandya on MI Team Performence) ने टीम द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ यह जर्सी पहनने का अनुभव ही अलग है . सफर की शुरूआत यही से हुई और अब घर वापसी हुई है.” उन्होंने कहा ,‘‘ हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि सभी को गर्व होगा और कोई भूल नहीं सकेगा.”