Home देश-दुनिया घूमने आया था पुणे का परिवार, कैब बुक करते समय 7.50 लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल ने खाता फ्रीज करा बचाया

घूमने आया था पुणे का परिवार, कैब बुक करते समय 7.50 लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल ने खाता फ्रीज करा बचाया

by admin

ग्वालियर(ए)। महाराष्ट्र के पुणे के एक परिवार के साथ ग्वालियर में उस समय ठगी हुई, जब परिवार ग्वालियर में कैब की आनलाइन बुकिंग कर रहा था। तभी जालसाजों के झांसे में परिवार फंसा और साइबर फ्राड का शिकार हो गया। परिवार के साथ करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी हुई।

परिवार मदद के लिए सीधे राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंचा। रविवार होने के बाद भी राज्य साइबर सेल के एसपी वैभव श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए खाता फ्रीज करवाया। आखिर ठगी गई पूरी रकम खाते में वापस आ गई। इस परिवार ने राज्य साइबर सेल की टीम को ग्वालियर आकर धन्यवाद दिया।

मूल रूप से पुणे का रहने वाला एक परिवार दिसंबर 2023 में ग्वालियर और ओरछा घूमने के लिए आया था। ग्वालियर में स्थानीय पर्यटन स्थल घूमने के लिए कैब बुक करनी थी। आनलाइन कैब बुकिंग की। इस दौरान परिवार के साथ 7.50 लाख रुपये की ठगी हो गई। ठगी होते ही यह लोग पहले थाने पहुंचे, लेकिन यहां से इन्हें राज्य साइबर सेल के आफिस भेजा गया।

राज्य साइबर सेल का आफिस रविवार होने के चलते बंद था, लेकिन यहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने तुरंत इस घटना के बारे में एसपी वैभव श्रीवास्तव से बात की। एसपी ने तत्काल खाता फ्रीज करवाया। संबंधित बैंक और पे-वालेट कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया।

खाता फ्रीज हो गया, जिससे यह रकम जिस खाते में ट्रांसफर हुई थी, ठग उस खाते से रुपये नहीं निकाल सके। राज्य साइबर सेल ने रुपये वापस करवाने के लिए पूरी प्रक्रिया की। हाल ही में 7 मार्च को रुपये खाते में वापस आ गए। जितनी रकम ठगी गई थी, वह खाते में वापस आ गई। इसके बाद परिवार ने एसपी श्रीवास्तव और पूरी टीम का आभार जताया।

Share with your Friends

Related Posts