ग्वालियर(ए)। महाराष्ट्र के पुणे के एक परिवार के साथ ग्वालियर में उस समय ठगी हुई, जब परिवार ग्वालियर में कैब की आनलाइन बुकिंग कर रहा था। तभी जालसाजों के झांसे में परिवार फंसा और साइबर फ्राड का शिकार हो गया। परिवार के साथ करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी हुई।
परिवार मदद के लिए सीधे राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंचा। रविवार होने के बाद भी राज्य साइबर सेल के एसपी वैभव श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए खाता फ्रीज करवाया। आखिर ठगी गई पूरी रकम खाते में वापस आ गई। इस परिवार ने राज्य साइबर सेल की टीम को ग्वालियर आकर धन्यवाद दिया।
राज्य साइबर सेल का आफिस रविवार होने के चलते बंद था, लेकिन यहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने तुरंत इस घटना के बारे में एसपी वैभव श्रीवास्तव से बात की। एसपी ने तत्काल खाता फ्रीज करवाया। संबंधित बैंक और पे-वालेट कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया।
खाता फ्रीज हो गया, जिससे यह रकम जिस खाते में ट्रांसफर हुई थी, ठग उस खाते से रुपये नहीं निकाल सके। राज्य साइबर सेल ने रुपये वापस करवाने के लिए पूरी प्रक्रिया की। हाल ही में 7 मार्च को रुपये खाते में वापस आ गए। जितनी रकम ठगी गई थी, वह खाते में वापस आ गई। इसके बाद परिवार ने एसपी श्रीवास्तव और पूरी टीम का आभार जताया।