अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेशन 2024
दुर्ग। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, कचांदूर, दुर्ग में दिनांक 09.03.2024 दिन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शिर्षक “Invest in women: Accelerate Progress” विषय पर था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० श्रीमती शर्मा हमदानी क्लीनीकल साईकोलॉजीस्ट उपस्थिति थे। उन्होंने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर उद्बोधन दिया। डॉ० शर्मा नें बताया की किस तरह से सकारात्मक सोंच एवं अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम से तनाव रहित रहकर अपनें मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रमा राजेश नें अपनें उद्बोधन में 2023 में उल्लेखनीय कार्य करनें वाली भारतीय महिलाओं के बारे में बताकर अपनी प्रस्तुति दी एवं उपस्थित शिक्षिकाओं और छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अन्य वक्ता श्रीमती रचना यादव अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग नें इस अवसर पर महिलाओं के लिए कानूनी नियम एवं प्रावधानों को विस्तार से बताकर उन्होंने मेडिकल सर्विस के दौरान छात्राओं एवं नर्सेस को जो की अधिकतर महिलाएं होती है अपनें कार्य क्षेत्र में किन-किन कानूनी बातों का ध्यान रखें एवं किसी भी असाधारण स्थिति में नियमानुसार क्या किया जाना है, अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोनालिसा होरो, प्रदर्शक एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सपना ठाकुर, सहप्राध्यापक, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने सवाल-जवाब सत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने शंकाओं को दूर किया।
49