Home खेल कब संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? टी20 वर्ल्ड कप से पहले साफ-साफ बता दिया

कब संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? टी20 वर्ल्ड कप से पहले साफ-साफ बता दिया

by admin

नईदिल्ली (ए)। Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. धर्मशाला टेस्ट में परी और 64 रनों से मिली जीत के बाद कप्तान रोहित ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया. रोहित ने साफ-साफ बता दिया कि जब उन्हें लगेगा कि क्रिकेट को लेकर वो अच्छी फील नहीं कर रहे हैं तो वो संन्यास ले लेंगे.

रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा ‘ मैं एक दिन सुबह उठूंगा और मुझे लगेगा कि अब मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं तो संन्यास ले लूंगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है पिछले दो या तीन सालों में मेरा क्रिकेट वास्तव में ऊपर गया है और मैं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं.’ इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में हिटमैन के बल्ले से 9 पारियों में 400 रन निकले. उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी जमाई है.

टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस का बात का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल तक का सफर किया था, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया.  भले ही भारत खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से पूरे देश का दिल जीत लिया था.

 

ICC खिताब जीतने का आखिरी मौका

अब रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्वकप 2024 में आईसीसी खिताब जीतने का आखिरी मौका होगा. क्योंकि वो इस विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.  रोहित टीम इंडिया के लिए 59 टेस्ट में 4138 रन बना चुके हैं. 262 वनडे में उनके नाम 10709 रन हैं. टी20 के 151 मैचों में 3974 रन हैं. यह दिग्गज आईपीएल के 243 मैचों में 6211 रन बना चुका है.

Share with your Friends

Related Posts