44
नईदिल्ली (ए)। निवेश के बदले आकर्षक रकम वापस लौटाने का वादा कर 65 वर्षीय एक डॉक्टर से कथित तौर पर 80 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान उपनगरीय कुर्ला निवासी शरियार छत्रीवाला उर्फ शोएब मेमन के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने निवेश के नाम पर छह साल में अलग-अलग समय पर पैसे लेकर नासिक निवासी डॉक्टर घनश्याम वर्मा के साथ धोखाधड़ी की। शिकायत में कहा गया है कि वर्मा ने रिश्तेदारों से पैसे भी उधार लिए और आरोपी को भुगतान करने के लिए अपना घर भी बेच दिया। अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।