Home देश-दुनिया ’18 से ऊपर की हर महिलाओं को 1 हजार रुपए’, MP के बाद अब दिल्ली की महिलाएं हुईं ‘लाडली’

’18 से ऊपर की हर महिलाओं को 1 हजार रुपए’, MP के बाद अब दिल्ली की महिलाएं हुईं ‘लाडली’

by admin

नईदिल्ली (ए)।  Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्ती मंत्री आतिशी सोमवार को विधानसभा में अपना 10वां बजट पेश किया है. वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के लिए 76000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. दिल्ली में AAP की अरविंद केजरीवाल की सरकार 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत ये राशि दी जाएगी.

दिल्ली के बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है. 6215 करोड़ दिल्ली सरकार के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए दिए जाएंगे. वहीं, 212 करोड़ रुपए मोहल्ला क्लीनिक के लिए खर्च किए जाएंगे.

उपलब्धियों को गिनाया

आतिशी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में केजरीवाल सरकार की अबतक की उपलब्धियों का जिक्र किया. वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों के जीवन में बहुत बदलाव हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बेहतर स्कूल और अस्पताल देखे हैं. उन्होंने कहा हमने दिल्ली में राम राज्य के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है.

राम राज्य का जिक्र

आतिशी ने कहा कि हम राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए पिछले 9 साल से दिन रात लगे हुए हैं. राम राज्य के लिए हमको लंबी दूरी तय करनी है. पहले आम लोगों को अस्पताल का महंगा बिल को बोझ उठाना पड़ता था, जेवर गिरवीं रखने पड़ते थे. पढ़ाई करने के बाद भी बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी. गृहिणी के पैसे महीने की 25 तारीख तक खत्म हो जाते थे. उन्हें गुजारे के लिए अपने जेवर गिरवी रखने पड़ते थे. अब दिल्ली के लोगों ने उनकी सच्चाई पर भरोसा किया और भारी बहुमत देकर अपना आशीर्वाद दिया.

खोले जाएंगे नए स्कूल

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बदल गए हैं. सरकार ने नौ सालों में राजधानी में हर एक वर्ग का विकास किया है. नए स्कूलों और कक्षाओं के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए, मौजूदा कक्षाओं के रखरखाव के लिए 45 करोड़ रुपए, इस वर्ष SoSEs के लिए 42 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है. इसके साथ ही खेल शिक्षा के लिए 118 करोड़ रुपए, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 1212 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए.

Share with your Friends

Related Posts