Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, बस पास, अन्य सामग्रियों का किया वितरण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, बस पास, अन्य सामग्रियों का किया वितरण

by admin

जशपुर। सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में दिवांगजनों को सामग्री का किया वितरण। उन्होंने हितग्राही को दिव्यांग प्रमाण पत्र, बस पास, अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

सशक्त जशपुर अभियान का उद्देश्य जशपुर जिला को सभी क्षेत्रो में सशक्त करना है, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, सड़क, बिजली, पेयजल आदि को योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति कर सुविधओं को उपलब्ध कराना है कार्यक्षेत्र सर्व विकासखंड जिला जशपुर होगा।

 

प्रथम कार्ययोजनाः सर्व प्रथम सशक्त जशपुर अभियान “निःशक्ता से सशक्ता की ओर” कार्यक्रम संपूर्ण जिले में चला रही है, इसके अंतर्गत जशपुर जिला के सभी दिव्यांगो का चिन्हाकन कर, सभी को समुचित इलाज कराना,

दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना, उन्हे आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराना एवं जो इच्छुक है रोजगार हेतु उन्हें कौशल विकास में प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदाय कराना ।

जशपुर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रशासन के दल द्वारा सर्वे किया गया है, विकासखंड के प्राप्त आंकडे अनुसार जशपुर जिलें में कुल दिव्यांग 15488 है जिसमें 884 कौशल विकास में प्रशिक्षण उपरांत रोजगार हेतु इच्छुक है।

Share with your Friends

Related Posts