Home देश-दुनिया Paytm को लेकर आया बड़ा अपडेट, पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मिलकर लिया अहम फैसला

Paytm को लेकर आया बड़ा अपडेट, पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मिलकर लिया अहम फैसला

by admin

नई दिल्ली (ए)। Paytm Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया था। इसमें आरबीआई ने निर्देश दिया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब अपनी सर्विस को बंद कर दे। इसके लिए पहले 29 फरवरी 2024 की डेट तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है।

शुक्रवार सुबह पेटीएम ने नया अपडेट दिया है। आज पेटीएम ने अपने एक्स पर पोस्ट करके एक अहम जानकारी दी है।

पेटीएम ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आपसी निर्भरता को कम करने के लिए विभिन्न इंटर-कंपनियों के एग्रीमेंट को बंद करने के लिए सहमती जताई है।

पेटीएम शेयर

पिछले कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर में गिरावट आई थी। कंपनी के शेयर 4 फीसदी गिरकर लोअर सर्किट को टच किया।

Share with your Friends

Related Posts